21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम में दिखा खेल गांव का नजारा

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले तीन दिनों तक चलने वाले जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गयी.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले तीन दिनों तक चलने वाले जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गयी. जिले के 317 विद्यालयों के बालक व बालिका खिलाड़ियों के जमावड़े से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेल गांव जैसा नजारा दिख रहा था. कार्मेल स्कूल का बैंड भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. 5135 प्रतिभागियों का आधे घंटे तक चला मार्च पास्ट दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल 19 खेलों का आयाेजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 व 19 बालक एवं बालिका वर्ग में मुकाबला हो रहा है. पहले दिन दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंचीकूद, लंबीकूद, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, कराटे, भारोत्तोलन, फुटबॉल आदि खेल आयोजित किये गये. इससे पहले डीडीसी कुमार अनुराग, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, डीइओ राज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बैलून उड़ा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने किया. इस अवसर पर विभिन्न खेलों के संगठन के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. ———————– प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका उद्घाटन सत्र के मौके पर डीडीसी कुमार अनुराग ने कहा कि जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए अच्छा मौका है. ईमानदारी से पढ़ें व खेलें भी. खेल से ही अनुशासिक व अच्छे नागरिक बन सकते हैं. इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. ————————————————————— ये थे तकनीकी पदाधिकारी नसर आलम, आरती कुमारी, स्नेहा मरांडी, जितेंद्र मणि राकेश, प्रमोद कुमार, एमए परवेज, सादिक हसन, कुंदन कुमार, अबू जुलबाव, साजिद, बेलाल, शहजाद अंजुम, संदीप कुमार, कुमार शुभम, श्वेत सूमन, रत्ना कुमारी, शिवानी कुमारी सहित 150 तकनीकी पदाधिकारी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहे. ———————————————————————– खेलकूद प्रतियोगिता एक नजर में – जिले के 317 विद्यालयों के बालक व बालिका खिलाड़ी ले रहे भाग – प्रतियोगिता में कुल 5135 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन – कुल 19 खेलों की होगी प्रतियोगिता – प्रतियोगिता का चार सितंबर को होगा समापन ——————————————————- आज होने वाले खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को एथलेटिक्स बालक एवं बालिका, खो-खो बालक, वॉलीबॉल बालक एवं बालिका, फुटबॉल बालक एवं बालिका, बास्केटबॉल बालक, बैडमिंटन बालक एवं बालिका, कबड्डी बालक, शतरंज, वूशु बालक एवं बालिका वर्ग में मैच खेले जायेंगे. ———————– गर्मी व धूप से खिलाड़ी रहे परेशान प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी गर्मी व कड़ी धूप से परेशान रहे. गर्मी के कारण एक-दो प्रतिभागी बहोश भी हो गये. तत्काल मौके पर तैनात चिकित्सकों ने उपचार किया. इसके बाद प्रतिभागी ठीक हुए. दूसरी तरफ प्रतियोगिता को लेकर एंबुलेंस व पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें