गौशाला काली मंदिर परिसर में जागरण का हुआ आयोजन
गोशाला काली मंदिर के समीप गुरुवार को जागरण का आयोजन किया गया.
गोशाला काली मंदिर के समीप गुरुवार को जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत गुप्ता ने किया. पिछले कई साल से इस समय जागरण का आयोजन होता है. गायिका अर्चना सिंह ने भजन संध्या की शुरुआत की. चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. इस मौके पर प्रिया गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, गणेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
अंगधात्री शक्तिपीठ ट्रस्ट की हुई बैठक
अंगधात्री शक्तिपीठ ट्रस्ट की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता आचार्य पंडित अशोक ठाकुर ने की. ट्रस्ट के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक समिति गठित की गयी. समिति के अध्यक्ष आचार्य पंडित अशोक ठाकुर, उपाध्यक्ष मृत्युंजय ठाकुर, सचिव रविकांत झा, कोषाध्यक्ष गोपाल भारती एवं अंकेक्षक मनोज ठाकुर मनोनीत किये गये. इसके अलावा अंगधात्री परिवार का गठन हुआ. ट्रस्ट ने अंगधात्री नवरात्र महापर्व 2025 30 जनवरी से सात फरवरी तक आयोजित करने का निर्णय लिया. इसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है