फेसबुक पर सुसाइड नोट डाल कर फंदे से झूल गया ठगी का शिकार छात्र…
भागलपुर : महादेव सिंह कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ने वाला छात्र विक्रम कुमार उर्फ प्रीतम पटेल ततारपुर थाना के समीप लालकोठी स्थित एक लॉज में फांसी से लटक गया. आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक स्टेटस में इसकी वजह भी लिखी है. सुसाइड नोट में उसने मकान मालिक को क्लीन चिट दी, तो पुलिस […]
भागलपुर : महादेव सिंह कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ने वाला छात्र विक्रम कुमार उर्फ प्रीतम पटेल ततारपुर थाना के समीप लालकोठी स्थित एक लॉज में फांसी से लटक गया. आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक स्टेटस में इसकी वजह भी लिखी है. सुसाइड नोट में उसने मकान मालिक को क्लीन चिट दी, तो पुलिस पर कई सवाल खड़े किये हैं. प्रीतम ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें आर्मी पोशाक में व्यक्ति को उसने ठग बताया है. हैरान करने वाली बात यह भी रही कि प्रीतम ने सौ कदम दूर थाना जाकर इस मामले की जानकारी भी दी. लेकिन उसे वहां से सीधे भगा दिया गया. मौत की जानकारी उसके दोस्तों ने फोन कर मकान मालिक को दी. जब तक कमरे के अंदर पुलिस दाखिल हुई, प्रीतम की मौत हो चुकी थी.
पिता ने दिये थे 26 हजार, बाइक देने के नाम हुई ठगी : प्रीतम डेढ़ साल से लालकोठी स्थिति लॉज में रह रहा था. उसके पिता ज्ञान चंद्र मंडल मजदूर हैं. उन्होंने बेटे के लिए 26 हजार रुपये बाइक के लिए जुटा कर दिया. सोचा कि बेटा बाइक से कॉलेज और ट्यूशन जायेगा. इसी बीच ओएलएक्स पर प्रीतम ने सेकेंड हेंड बाइक की खोज शुरू की. पटना का एक आदमी बाइक बेच रहा था. भरोसा दिलाने के लिए उसने प्रीतम को कवर के अंदर रखी बाइक और आर्मी कैंटिन की फोटो भेज दी. प्रीतम को उसने अपनी तस्वीर भी भेजी, जिसमें वह आर्मी जवान के रूप में था. उसकी बातों में आकर प्रीतम ने ऑन लाइन पांच हजार रुपये उस व्यक्ति को भेज दिया. प्रीतम ने रुपये तो भेज दिये, लेकिन उसे बाइक नहीं मिली. जिससे वह परेशान हो गया. इसकी जानकारी देने एक बार अकेले, तो दूसरी बार अपने दोस्त के साथ प्रीतम थाना गया. लेकिन यहां से उसे फटकार कर भगा दिया गया. जिसके बाद वह और परेशान हो गया था.