विक्रमशिला केंद्रीय विवि : डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को मिली
विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल हुई है. केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित स्थल मलकपुर व अंतीचक के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वहीं विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापना के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर, नयी दिल्ली को सौंपी गयी है.
विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल हुई है. केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित स्थल मलकपुर व अंतीचक के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वहीं विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापना के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर, नयी दिल्ली को सौंपी गयी है. भूमि अधिग्रहण के निमित्त कुल 87 करोड़ 99 लाख 81 हजार 355 रुपये की राज्य सरकार की कैबिनेट ने गत 19 जुलाई को स्वीकृति प्रदान की है. डीपीआर बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल इसमें आगे की कार्रवाई करेगा और जल्द ही भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके बाद विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू होगा. दूसरी ओर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने प्राइमरी वर्क के लिए राशि की स्वीकृति दी है. अब शिक्षा विभाग अधियाचना के बाद केंद्र की राशि मिलेगी. कितना अमाउंट लगेगा वह जिला स्तर से जोड़ा जा रहा है. विभाग के स्तर से एकाउंट नंबर का ब्योरा व अन्य कागजात की मांग की गयी है, जिसे भेजने की तैयारी की जा रही है.
संसद में उठाये गये प्रश्न पर शिक्षा मंत्री ने दिया विस्तृत जवाबडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है