Vikramshila Central University : जमीन अधिग्रहण के एवज में राशि मांगने की तैयारी शुरू, रिपोर्ट आने पर प्रक्रिया होगी तेज

Vikramshila Central University: विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय कहलगांव के अंतीचक व मलकपुर मौजा में ही बनेगा. सेंट्रेल कमेटी जमीन देखकर गयी है. सेंट्रल कमेटी जो जमीन देखकर गयी है उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

By Paritosh Shahi | October 4, 2024 7:35 AM

Vikramshila Central University: भू-अर्जन विभाग विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके लिए अधिसूचना जारी करने के लिए फाइल रेडी करने का काम किया जा रहा है. हालांकि, इसके लिए सेंट्रल कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस रिपोर्ट के मिलते ही भू-अर्जन विभाग जमीन अधिग्रहण के लिए राशि की मांग करेगा. विभाग अधिसूचना के प्रतियों को पोर्टल पर अपलोड करेगा. कोई भी व्यक्ति अपने गांव या प्रभावित खसरे के आधार पर संबंधित अधिसूचना का खोज कर सकेंगे. इसके लिए ग्राम, खसरा, अधिसूचना का प्रकार, अवधि आदि खोज का आधार बना सकेगा. सर्वे होगा और इसके बाद एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट आयेगी. फिर जमीन अधिग्रहण में सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट) किया जायेगा. प्रस्तावित परियोजना और जमीन अधिग्रहण से जुड़े सामाजिक लागत और फायदों का आकलन होगा. इन सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद राशि की मांग की जायेगी.

87,99,81,355 रुपये की मिली है स्वीकृति

विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए सरकार ने 87,99,81,355 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. इस राशि से जमीन अधिग्रहित की जायेगी. स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नयी दिल्ली को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी मिली है.

कहलगांव के अंतीचक व मलकपुर मौजा में बनेगा विवि

विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय कहलगांव के अंतीचक व मलकपुर मौजा में ही बनेगा. सेंट्रेल कमेटी जमीन देखकर गयी है. सेंट्रल कमेटी जो जमीन देखकर गयी है उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. ऐसे भूअर्जन विभाग के जिला कार्यालय ने भी उसी मौजा में अलग से जमीन देखी है और अधिग्रहण संबंधी तैयारी शुरू की है. सेंट्रल कमेटी की रिपोर्ट आ जाने के बाद इसकी प्रक्रिया में तेजी आयेगी.

31 अक्तूबर, 2023 को ही जमीन चिह्नित कर तत्कालीन डीएम ने जमीन का ब्योरा व मुआवजा राशि की रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेज दी थी. अंतीचक मौजा में 88 एकड़ 99 डिसमिल और मलकपुर मौजा में 116 एकड़ 50 डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी है. मलकपुर मौजा में 23 एकड़ 80 डिसमिल जमीन सरकारी है. अंतीचक की जमीन अर्जित करने के लिए मुआवजे की राशि 54 करोड़ 81 लाख 63 हजार 142 रुपये और मलकपुर के लिए 33 करोड़ 18 लाख 18 हजार 213 रुपये आंकी गयी है. इसी राशि की स्वीकृति मिली है.

कोट

विक्रमशिला विद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में राशि की मांग की जायेगी. इसकी तैयारी हो रही है. अधिसूचना की फाइल तैयार हो रहा है. इसके बाद सर्वे होगा और एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट आयेगी. सेंट्रल कमेटी की रिपोर्ट आने का इंतजार है. राकेश कुमार, जिला भूअर्जन विभाग, भागलपुर

इसे भी पढ़ें:

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: भूमि सर्वे में अमीनों के कारण हो रहा सबसे ज्यादा विवाद, सचिव ने दिया एक्शन का आदेश

Smart Meter रिचार्ज होने पर क्या मीटर तेज भागता है? डीएम ने सबकुछ कर दिया साफ

Next Article

Exit mobile version