विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना नालंदा सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तर्ज हो

विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना नालंदा सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तर्ज पर यथाशीघ्र करने की बात कही

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 1:43 AM

विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर रविवार को बैठक कहलगांव के अग्रसेन भवन में हुई. अध्यक्षता अंतिचक की मुखिया ललिता देवी ने की. विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ई ललन पासवान, नप अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रमुख नूतन देवी सहित विभिन्न सामाजिक संगठन व समाज के बुद्धिजीवियों ने शिरकत की. बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना नालंदा सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तर्ज पर यथाशीघ्र करने की बात कही. लोगों ने कहा कि जब नालंदा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन सकता है, तो हमारे कहलगांव में विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना होने में इतना समय क्यों लग रहा है. समिति के सदस्यों ने विक्रमशिला के उत्थान के लिए अपने आंदोलन को उग्र करते हुए जल्द ही डीएम भागलपुर से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखते हुए इसके जल्द निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का आग्रह करेंगे. विक्रमशिला के उत्थान के लिए संघर्ष समिति तीनों स्तर पर निर्माण कार्य के लिए पीएम, सीएम व डीएम से आग्रह करेगी. कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि मैं विक्रमशिला केंद्रीय विवि संघर्ष निर्माण समिति के हर फैसले के साथ हूं. मैं अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ आप लोगों के साथ रहूंगा. सीएम से बात कर निर्माण कराने का आग्रह करूंगा. प्रधानमंत्री से मुलाकात कर विक्रमशिला आने का आग्रह करूंगा. पीरपैंती विधायक ई ललन कुमार ने कहा कि विक्रमशिला के उत्थान के लिए हम सदन से विक्रमशिला तक आपकी आवाज को उठाता रहूंगा. समिति के वक्ताओं ने कहा कि विक्रमशिला को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की प्रक्रिया को जनप्रतिनिधियों के मध्यम से सदन में उठाया जाए. हवाई सेवा को भागलपुर से जल्द प्रारंभ किया जाए. विक्रमशिला के समीप पुरातत्व विभाग द्वारा अधिग्रहित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा उसकी घेराबंदी करायी जाए. सरकार से सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए चयनित भूमि को अधिग्रहित कर मुआवजा किसानों को देना प्रारंभ कराया जाए. बुधवार को विक्रमशिला निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य डीएम से मिल कर अपनी बातों को रखेंगे. बैठक को नप अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, रेखा चन्द्रा, सोनी कुमारी, रिंकू सिन्हा, पवन कुमार सिंह,जनार्दन आजाद, गौतम चौधरी, प्रवीण राणा, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय, सीटू नेता श्रीनिवास मंडल, केडी सिंह, डॉ एनके जायसवाल, रणधीर चौधरी, योगेंद्र सहनी, रणधीर यादव, भागलपुर हवाई सेवा संघर्ष समिति के संयोजक कमल कुमार जायसवाल, रेणू सिंह, अनुज, शिवलोचन, पवन भारती ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर डॉ नवरत्न दीपू, नितीन कुमार, राकेश सिंह राठौर, रणधीर चौधरी, योगेंद्र सहनी, रणधीर यादव, संतोष चौधरी, चिकू रधुवंशी, कृष कुमार, बद्री प्रसाद मंडल, राजेश सिंह, मनोज झा, नीरज कुमार साह, आनंद कुमार,चंदन चौधरी, मनीष पांडेय, केशव जोशी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version