विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, आठ घंटे तक लगा रहा जाम
विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, आठ घंटे तक लगा जाम
विक्रमशिला सेतु पर पोल नंबर 105 के समीप मंगलवार सुबह दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद करीब आठ घंटे तक जाम लगा रहा. टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक ट्रक का पिछला भाग पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से बाहर चला गया था. घटना के दौरान दोनों ट्रकों के चालकों ने कूद कर जान बचायी. नवगछिया की ओर से आ रहे ट्रक व भागलपुर से नवगछिया की ओर जा रही ट्रक पर गिट्टी लोड था. जाम की वजह से सेतु पर दोपहर तक परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह के समय कई लोग पैदल पुल पार करते हुए दिखे.
चार क्रेनों की मदद से दोनों ट्रकों को हटाया गया
मौके पर पहुंची विक्रमशिला सेतु टीओपी पुलिस ने जाम को नियंत्रित करने का प्रयास प्रारंभ किया जो बेअसर रहा. फिर चार क्रेन मंगवाया गया और काफी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को सेतु से हटाया गया. सुबह 10.30 तक सेतु से दोनों ट्रकों को हटा लिया गया था. लेकिन ट्रकों को हटाये जाने के बाद भी जाम की स्थिति यथावत रही. दिन के तीन बजे तक सेतु पर वनवे परिचालन हो रहा था और इस दौरान वाहन रेंगते रहे. दोपहर बाद सेतु पर परिचालन पूर्ववत होने की सूचना है. विक्रमशिला टीओपी के थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार के साथ पुलिस बल दिन भर सेतु पर तैनात थे.शहर में भी तीन जगहों पर लोगों को करना पड़ा जाम का सामना
शहर में भी मंगलवार को कई सड़कों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. आदमपुर में दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी तो बूढ़ानाथ मंदिर के पास भी सड़क पर दिन में दो बार जाम की स्थिति बनी. इधर उल्टा पुल पर भी दोपहर 12 से एक बजे तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है