विक्रमशिला वॉरियर व बटेश्वर पलटन ने दर्ज की जीत

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले जा रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री में बुधवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में विक्रमशिला वॉरियर ने अंग सुपर किंग को 79 रनों से पराजित कर दिया. दूसरे मैच में बटेश्वर पलटन ने त्रिलोकीनाथ टैगोर को 15 रनों से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:52 PM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले जा रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री में बुधवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में विक्रमशिला वॉरियर ने अंग सुपर किंग को 79 रनों से पराजित कर दिया. दूसरे मैच में बटेश्वर पलटन ने त्रिलोकीनाथ टैगोर को 15 रनों से पराजित किया.पहले मुकाबले में अंग सुपर किंग के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने क निर्णय लिया. विक्रमशिला वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में मंगल महरुर ने 61 रन , आनंद सिंह ने 35 रन व सचिन भारद्वाज है 28 रनों का योगदान दिया. अंग सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी में सूर्यवंश ने तीन , नवनीत ने दो व शाहबाज ने एक विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंग सुपर किंग की टीम ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में दीपेश ने 19 व आशुतोष ने 18 रनों का योगदान दिया. विक्रमशिला वॉरियर्स ओर से गेंदबाजी में जस्टिन ने तीन विकेट , रवि दो विकेट व सुदर्शन ने दो विकेट झटके. विक्रमशिला वॉरियर्स के बल्लेबाज मंगल महरुर को बेहतर बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दोपहर में खेले गये दूसरे मुकाबले में बटेश्वर पलटन के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में राकेश काजू नै 39 रन , हर्षवर्धन ने 37 रन व हर्षवर्धन सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया. त्रिलोकीनाथ टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में शशि शेखर ने तीन विकेट व अभिषेक ने दो विकेट चटकाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिलोकीनाथ टैगोर की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में समर्जिन आदित्य ने 75 रन , कुणाल पीयूष राज ने 19 रनों की पारी खेली. बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में समरकंत ने दो विकेट, हर्षवर्धन ने एक विकेट व अंकुश ने एक विकेट चटकाया. हर्षवर्धन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं, गुरुवार को भी दो मुकाबला खेला जायेगा. प्रथम मैच विक्रमशिला वाॅरियर्स व बटेश्वर पलटन के बीच मुकाबला होगा, दूसरा मैच में तिलकामांझी फाइटर व त्रिलोकीनाथ टाइगर्स की टीम आमने-सामने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version