विक्रमशिला वाॅरियर ने खिताब पर जमाया कब्जा
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन खेले गये फाइनल मुकाबले में विक्रमशिला वाॅरियर ने बटेश्वर पलटन को 36 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन थ्री प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन खेले गये फाइनल मुकाबले में विक्रमशिला वाॅरियर ने बटेश्वर पलटन को 36 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गयी.
सुबह के सत्र में खेले गये मुकाबले में बटेश्वर पलटन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुएविक्रमशिला वाॅरियर की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में सुदर्शन ने 53, अमित राना ने 47 व सचिन भारद्वाज ने 23 रन का योगदान दिया. बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में विवेक कुमार, रिजवान व समरकांत ने एक-एक विकेट चटकाये. जवाब में बटेश्वर पलटन की टीम ने 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में विवेक कुमार ने 42 व रक्षे़द ने 16 रनों का योगदान दिया. विक्रमशिला वाॅरियर की ओर से गेंदबाजी में सुदर्शन, रवि व मंगल मेहरूर ने दो-दो विकेट झटकें. फाइनल में मैन ऑफ द मैच सुदर्शन को घोषित किया. मैच में अंपायर में राजीव कुमार मिश्रा व मनोहर कुमार थे. थर्ड अंपायर हिमांशु राज, स्कोरर शिवम कुमार, अंकित अमृत राज थे. विजेता व उपविजेता टीम को अंतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की. मौके पर अमित कुमार, अभिषेक सानू , रंजन कुमार, सुजीत कुमार, विजय कुमार, डाॅ आनंद मिश्रा, कमल जयसवाल, डाॅ रोज, डाॅ रमण कर्ण, प्रो मनोज कुमार, सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, डाॅ जयशंकर ठाकुर, डाॅ विश्वनाथ, डाॅ अर्जुन, जगदीश शर्मा, करूण सिंह, धर्मजय आदि मौजूद थे.
———————————जिला फुटबॉल टीम भाग लेने सहरसा गयी
सहरसा में 72वां स्टेट मोइनुल हक फुटबॉल चैंपियनशिप रविवार से आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगा. इसे लेकर जिला फुटबॉल टीम ने 20 सदस्य वाली टीम घोषित कर दिया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम रवाना हो गयी. जिला फुटबॉल संघ के कार्यालय सचिव असर आलम उर्फ अच्छू ने बताया कि टीम में शुभम कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, सागर कुमार, चुन्ना कुमार, आकाश कुमार, भीमसेन, वि्क्रम कुमार, नितीश कुमार, अभिषेक कुमार द्वितीय, आनंद कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार, अजय टुडू, विनय टुडू,अंकित कुमार द्वितीय, नीरज कुमार है. टीम मैनेजर राज कुमार व अमरजीत कुमार है. चयनकर्ता के रूप में फैसल खान, मनोज मंडल, विवेक कुमार थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है