16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी में 40 ग्राम स्मैक व देसी मास्केट बरामद, महिला गिरफ्तार

छापामारी में 40 ग्राम स्मैक व देसी मास्केट बरामद, महिला गिरफ्तार

गोपालपुर पुलिस ने स्मैक व हथियार के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरनाथचक में राजा मंडल के घर अवैध हथियार है. सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी की. हरनाथचक स्थित राजा मंडल के घर में छापामारी कर अवैध हथियार एवं स्मैक जैसा पदार्थ के साथ राजा मंडल की पत्नी वंदना देवी को गिरफ्तार किया. वंदना देवी ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ब्राउन सुगर (स्मैक) जैसा पदार्थ एवं पिस्टल मेरे पति राजा मंडल घर पर लाकर रखे हैं. ब्राउन सुगर (स्मैक) की बिक्री मैं और मेरे पति मिलकर करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

वजन करने वाली छोटी व बड़ी मशीनें भी जब्त

देसी पिस्टल, खाली मैगजीन सहित, ब्राउन सुगर (स्मैक) जैसा पदार्थ-40 ग्राम, खाली पन्नी 100 ग्राम, एल्यूमीनियम रैपर एक बंडल, वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन बड़ा वाला एक, वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन छोटा वाला एक और मोबाइल बरामद किया गया. छापेमारी टीम में पुअनि अमित कुमार, डीआइयू प्रभारी नवगछिया, पुअनि कुमोद कुमार गोपालपुर थाना, पुअनि अर्चना कुमारी नवगछिया थाना, पुअनि दिव्या प्रभा नवगछिया थाना मौजूद थे.

भागलपुर से लूटी हुई स्कॉर्पियो खगड़िया बस स्टैंड से बरामद

गुरुवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 14 नवंबर के पांच बजे सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन भागलपुर से चार व्यक्ति ने मिलकर स्कॉर्पियो मानसी जाने के लिए रिजर्व किया है. मानसी जाने के क्रम में खरीक चौक एनएच 31 पर उक्त चारों व्यक्ति ने मिलकर चालक को हथियार का भय दिखाकर स्कॉर्पियो लूट लिया. चालक भागलपुर साहेबगंज निवासी मो सिकंदर के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने लूटी हुई गाड़ी की दिशा में पीछा कर खगड़िया बस स्टेंड के पास से उसे बरामद किया. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें