Bhagalpur news अंडरपास नहीं बनाने से ग्रामीण आक्रोशित, काम बंद कराया

सुलतानगंज मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कई माह से बंद था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:39 AM

सुलतानगंज मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कई माह से बंद था. एसडीओ के निर्देश पर पुन: काम शुरू करने के लिए निर्माण कंपनी में कार्यरत कर्मी सड़क निर्माण कार्य शुरू करने मिरहट्टी गांव पहुंचे. कार्यस्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना मिलते सैकड़ों नाराज ग्रामीण एकत्रित होकर मिरहट्टी गांव के समीप फोरलेन पर अंडरपास का निर्माण नहीं होने से निर्माणाधीन फोरलेन कार्य को बंद करा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ में नारेबाजी की. ग्रामीणों ने एकजुट होकर कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक कार्य बाधित रहेगा. सूचना पर पहुंचे अधिकारी समझाने का किया प्रयास सूचना मिलते ही एएनएचआई इंजीनियर मनीष कुमार, सड़क निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष पांडे, सीओ रवि कुमार व थानाध्यक्ष प्रियरंजन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. कई घंटे बीतने के बाद भी ग्रामीण नहींं माने. अंडरपास पुल बनाने की ग्रामीण की है मांग विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मिरहट्टी गांव के सामने अंडरपास पुल बनाने की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, एनएचएआई अधिकारी, परियोजना पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी को पूर्व में अवगत कराया था. बावजूद अंडरपास का निर्माण नहीं किया जा रहा है. मुखिया अशोक यादव ने बताया कि गांव से बहियार आने-जाने का एकमात्र रास्ता है. पूर्व में भी अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि अंडरपास दिया जायेगा. निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है, मगर अंडरपास नहीं दिया जा रहा है. कई बार विभागीय पदाधिकारी को आवेदन दे चुके हैं. अब तक सुनवाई नहीं हुई है. अंडर पास नहीं बनाने पर ग्रामीण व किसानों को खेती करने के लिए करीब एक से डेढ़ किलोमीटर घूम कर जाना होगा, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मौके पर मौजूद तैनात दंडाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि एजेंसी की ओर से प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है. क्योंकि सर्विस रोड और जंक्शन यहां पर दिया गया है. जिस जगह ग्रामीण अंडरपास की मांग कर रहे हैं वहां से 1200 मीटर की दूरी पर अंडर पास है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version