गोपालपुर इस्माईलपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर इस्माईलपुर प्रखंड के विभिन्न गांव के ग्रामीण युवाओं ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रखंड कार्यालय में चल रही पंचायत समिति की बैठक में प्रदर्शनकारी पहुंच गये. अधिकारियों व कर्मियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि यहां दाखिल खारिज, जाति, आय, निवास व परिमार्जन सहित आवास योजना में अवैध वसूली बिचौलिया करते हैं. समय रहते अधिकारी संज्ञान नहीं लेंगे, तो हम लोग तालाबंदी कर आंदोलन करेंंगे. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बाढ़ राहत में जीआर राशि, दाखिल खारिज, परिमार्जन सहित अन्य योजनाओं में बिना चढ़ावा कोई काम नहीं होता है. दलाल के माध्यम से रुपया लेकर पंचायत स्तर पर आरटीपीएस या प्रखंड स्तर का आरटीपीएस पर कार्य होता है. प्रदर्शनकारियों ने दलालों के माध्यम से वसूली का रेट भी बताया. ग्रामीण रंभा देवी ने बताया कि हम लोगों से साढे तीन-तीन हजार रुपये यह कह कर लिया गया कि आपका नाम आवास योजना में जोड़ दिया जायेगा. युवा राजा कुमार, सुबोध कुमार, प्रिंस कुमार यादव, कुलो मंडल, रवि कुमार, राजेश साह, राकेश कुमार, रोशन कुमार यादव ने बताया कि यहां म्यूटेशन के लिए 10 से 20 हजार, राशन कार्ड के लिए दो से तीन हजार, शौचालय के नाम पर दो से तीन हजार, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र में 500 से 1000 रुपये, रोजगार कार्ड के नाम पर 1000 से 2000 रुपये, राशन कार्ड में नाम जोड़ने व कटवाने में 1000 रुपये, जाति, आय, निवास में 500 रुपये की वसूली होती है. प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव, जिप सदस्य विपिन मंडल, उप प्रमुख ने लोगों को समझने का प्रयास किया. बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सीओ गौरव प्रकाश ने कहा कि पूर्व के मामले की मेरे पास कोई जानकारी नहीं है. अंचल कार्यालय के नाम से किसी तरह की उगाही होती है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मैंं पिछले सप्ताह ही यहां योगदान दिया है. जीआर राशि वितरण में अनियमितता की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है