Bhagalpur news स्वामी आगमानंद महाराज ने प्रयागराज संगम में किया पवित्र स्नान

स्वामी आगमानंद महाराज ने प्रयागराज में त्रिवेणी गंगा घाट पर संगम में पवित्र स्नान किया. वहां के वरिष्ठ संत-महात्माओं से आशीर्वाद लिया. संगम में डुबकी लगाने के बाद वह गोरखधाम गये

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:19 PM

नवगछिया स्वामी आगमानंद महाराज ने प्रयागराज में त्रिवेणी गंगा घाट पर संगम में पवित्र स्नान किया. वहां के वरिष्ठ संत-महात्माओं से आशीर्वाद लिया. संगम में डुबकी लगाने के बाद वह गोरखधाम गये. वहां से विभीषणकुंड अयोध्या पहुंचे. वह कई घंटों तक अपने आश्रम में रुके. स्वामी आगमानंद महाराज उत्तरतोताद्रिमठ, विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी हैं.उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ लगा है. संगम स्नान करने की मान्यता है. उन्होंने आम श्रद्धालुओं के अपील की कि शाही स्नान के दिन साधु-संतों को स्नान करने दें, इस दिन ईश्वर भी स्नान करने यहां आते हैं. संभव हो, तो आम श्रद्धालु स्नान करें. शाही स्नान के बाद या किसी अन्य दिन स्नान करें. महाकुंभ में अफवाह से परेशानी हो रही है. लोगों को प्रयास करना चाहिए कि आप गंगा घाट के तट पर स्नान करें. प्रयागराज में संगम क्षेत्र में कई गंगा घाट हैं. नाव से संगम स्थल तक जाने से अभी बचे. सरकार और प्रशासन ने जो इंतजाम किये हैं, या जो निर्देश जारी किये हैं, उसके अनुरूप ही यात्रा करें.

मांगों के समर्थन में हड़ताल जारी रखने को लेकर बैठक

नारायणपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार की शाम मधुरापुर के एक निजी विवाह भवन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रंजन यादव की अध्यक्षता व पीडीएस दुकानदार चंद्रशेखर आजाद के संचालन में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने बताया नारायणपुर प्रखंड के 53 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने हड़ताल के समर्थन में बाधित वितरण व्यवस्था को जारी रखने की सहमति दी है. सभी एक फरवरी से हड़ताल पर हैं. सूचना विभाग व गोदाम प्रबंधक को पूर्व में दी गयी है. डीलर राजकिशोर पासवान उर्फ बीडीओ पासवान ने बताया कि 30 हजार मासिक मानदेय, कमीशन वृद्धि, अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी समेत अन्य आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना में पीडीएस दुकानदार नालंदा के अंबिका यादव 20 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. समर्थन में सर्वसम्मति से मांग पूरी होने तक सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगें. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शशि प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, इलियास अंसारी, गिरधारी साह, सुदील शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, घोलटन साह , गुड्डू , साहब यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version