Bhagalpur news पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने जलमीनार का मोटर बदलने और सुचारु रूप से पानी आपूर्ति की मांग को लेकर हाथों में बर्तन लेकर प्रदर्शन किया
सुलतानगंज करहरिया पंचायत के वार्ड 12 पैसराहा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बने जलमीनार का छह माह से मोटर खराब है, जिससे करीब तीन सौ परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है. जिस कारण बुधवार को ग्रामीणों ने जलमीनार का मोटर बदलने और सुचारु रूप से पानी आपूर्ति की मांग को लेकर हाथों में बर्तन लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर दो से तीन दिन में समाधान नहीं होता है तो डीएम को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी जायेगी. ग्रामीण राजेश कुमार, हरिलाल दास, प्रसादी दास, कार्तिक दास, मनोज कुमार महतो, राजकुमार महतो ने बताया कि तीन सौ महादलित परिवार हैं. जलमीनार का छह माह से मोटर जला है, जिस कारण पानी की आपूर्ति बंद है. इस बीच चंदा एकत्रित कर तीन बार मोटर ठीक कराया गया है. जलमीनार से जिस परिवार को पानी मिलता है, उस लाभुकों से तीस रुपया प्रति माह शुल्क भी लिया जाता है. बताया कि छह माह लोग गहरा नदी से पानी लाकर उपयोग करता है. स्नान करने से अन्य कामों को लेकर नदी में जाना पड़ता है. महिलाएं पीने का पानी दूसरे गांव शरीफा से लाती हैं. बताया कि मुखिया, बीडीओ को कई बार आवेदन दिया. बीडीओ ने पीएचईडी विभाग को आवेदन भेज दिया, इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जाती है, सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है. पीएचईडी के जेई विकास कुमार ने बताया कि मोटर कुछ दिन पहले खराब होने की जानकारी मिलने पर ठीक कराया गया था. फिर से खराब होने की जानकारी मिली है. शुक्रवार को नया मोटर लगा दिया जायेगा.
गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु की बाइक चोरी
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र खानपुर पंचायत दौलतपुर गांव से बाइक से गंगा स्नान करने आये एक श्रद्धालु की बाइक नमामि गंगा घाट से चोरी हो गयी है. पीड़ित मनीष कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.शराब पीकर हंगामा करना पड़ा महंगा
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमराय चौक पर नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले थाना ले गयी. भीरसम्मन, कमराय के युवक रूपेश कुमार को रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच में नशा की पुष्टि पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया. पुअनि बबलू पंडित ने थाना में कांड दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है