Bhagalpur news अंडरपास को लेकर ग्रामीणों ने एनएचएआइ व निर्माण कम्पनी से की वार्ता

अंडरपास की मांग पर ग्रामीणों के लगातार धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को निर्माण कम्पनी के साथ एनएचएआई के अधिकारियों के साथ धरनास्थल पर वार्ता हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:25 PM

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क पर फौजदारी के पास अंडरपास की मांग पर ग्रामीणों के लगातार धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को निर्माण कम्पनी के साथ एनएचएआई के अधिकारियों के साथ धरनास्थल पर वार्ता हुई. पिछले कई महीनों से इस मांग को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर कम्पनी का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अबतक कोई सार्थक निर्णय नहीं होता दिख रहा है. एसडीएम कहलगांव की ओर से डीएम को प्रेषित रिपोर्ट में उंक्त स्थल पर अंडरपास नहीं बनने से चार पांच पंचायतों के दर्जनों गांव के लोगों को होनेवाली परेशानियों की जानकारी दी है. रविवार को फोरलेन सड़क निर्माण करने वाली एपको कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कृष्ण पाल, डीपी सिंह व एनएचएआइ के सुशील सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत की. जिप सदस्य सदस्य कैलाश यादव, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास, राजद नेता सुधांशु शेखर ने अधिकारियों को बताया कि इस रास्ते से होकर प्रतिदिन अपने खेती व आवश्यक घरेलू कार्यो के लिए प्रतिदिन आते- जाते है. यहां तक ही नही लोग को शव का अंतिम संस्कार करने व क़बिस्तान भी इसी रास्ते होकर ही जाना होता है, गांव वालों की खेत व पशु सड़क के दोनों ओर है. सड़क के नीचे अंडर पास नहीं बनता है, तो आये दिन खतरा बना रहेगा. लोगो को कई किलोमीटर घूमकर अपने खेत जाना पड़ेगा. प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कृष्ण पाल ने लोगो से कहा कि दोनों तरफ सड़क बनने दे. अंडर पास बनाने को लेकर कंपनी के समक्ष बात रखी जाएगी, लेकिन गांव वाले इस बात पर राजी नहीं हुए. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बाधित काम को लेकर वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना व उनकी बातों की जानकारी दी जायेगी.

थानाध्यक्षों को समीक्षा बैठक में एसडीओपी 2 ने दिये निर्देश

पीरपैंती अनुमंडल पुलिस अधिकारी कहलगांव 2 के ऑफिस पर रविवार की रात क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक समीक्षा बैठक हुई. एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने कांडों के त्वरित निष्पादन, क्षेत्र में शांति बहाली के लिए रात्रि गश्ती, वाहन जांच व शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया. मौके पर इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर, बाखरपुर थानाध्यक्ष पुनि आलोक कुमार 2,एकचारी थानाध्यक्ष शैलश कुमार व शिवनारणपुर, बुधुचक के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version