मध्य विद्यालय नवटोलिया में ग्रामीणों ने की तालाबंदी

मध्य विद्यालय नवटोलिया में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर विद्यालय की जमीन खरीदने ने तीन लाख 50 हजार रुपये गबन करने के आरोप में तालाबंदी की

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:27 PM

मध्य विद्यालय नवटोलिया में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर विद्यालय की जमीन खरीदने ने तीन लाख 50 हजार रुपये गबन करने के आरोप में तालाबंदी कर इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी. विद्यालय के शिक्षकों ने बीआरसी गोपालपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी. उक्त राशि के लिए फरवरी में ग्रामीणों व प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार राम में लिखित समझौता हुआ था. समझौते के अनुसार बैशाख पूर्णिमा को प्रधानाध्यापक को एकमुश्त राशि विद्यालय की जमीन खरीदने के लिए भुगतान करना था. प्रधानाध्यापक भुगतान करने से इंकार कर गये. ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह विद्यालय के कार्यालय में ताला जड़ दिया और शिक्षक-शिक्षिकाएं बाहर खड़े देखे गये. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह प्रधानाध्यापक अपनी पत्नी और बच्चों के संग विद्यालय पहुंचे थे. ग्रामीण नवीन कुमार, सुशील मंडल, निरंजन मंडल, नारद मंडल, संजय मंडल ने बताया कि गंगा के कटाव से विस्थापित होकर हमलोग नवटोलिया में वर्ष 2012 में बसे और विद्यालय के लिए चार कट्ठा जमीन खरीद की. विद्यालय का भवन सरकारी राशि से बना. विद्यालय के बचत खाते में तीन 50 पचास हजार रुपये जमीन खरीदने के लिए जमा हुआ. विद्यालय के बगल में जमीन बिक्री पर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से उक्त राशि की मांग की. पंचायत में प्रधानाध्यापक ने बैशाख पूर्णिमा को एकमुश्त राशि देने का पंचनामा बनाया. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है. ग्रामीणों ने बेवजह दलित होने के नाते दबाव बना नाजायज राशि की मांग कर रहे हैं. गोपालपुर थाने में आवेदन मैंने वार्ड सदस्य अजय मंडल के खिलाफ दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने गोपालपुर थाने में गलत आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर पूरे मामले से थानाध्यक्ष को आवेदन दे अवगत कराया. गोपालपुर थाना के अनुसार जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पूरी होने के ही कोई कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version