16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलनल योजना : करोड़ों खर्च, पेयजल से वंचित है बड़गामा के ग्रामीण

परसबन्ना पंचायत के बड़गामा पहाड़ी के आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग पानी के लिए मात्र एक हैंड पंप पर आश्रित हैं.

पीरपैंती. परसबन्ना पंचायत के बड़गामा पहाड़ी के आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के करीब 150-200 लोग पानी के लिए मात्र एक हैंड पंप पर आश्रित हैं. प्रखंड में नलजल योजना से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए पंचायत स्तर व पीएचइडी विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च किया, लेकिन इन विलुप्त हो रही आदिम जनजाति के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों व न विधायक, सांसद ने ही कोई पहल की. गांव के एकमात्र शिक्षित युवा अनिल कुमार ने बताया कि पिछले एक दशक से वह लोग स्थानीय पंचायत, विधानसभा व संसदीय चुनावों में वोट मांगने वालों से सिर्फ पानी की समस्या के समाधान की मांग करते हैं. उन्हें आश्वासन ही मिलता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी है. उनलोगों के लिए मात्र एक हैंडपंप का सहारा है. गर्मी से पानी का लेयर नीचे चले जाने से ग्रामीणों को घंटों इंतजार में रहना पड़ता है, कि कब पानी का स्तर ऊंचा उठे व पानी मिल सके. यहां के अधिकतर लोग मजदूरी कर जीवन यापन करते है, जिन्हें पानी की आस में अक्सर मजदूरी से वंचित रहना पड़ता है.आसपास के गड्ढों व अन्य जलस्रोतों में जो पानी है, वह खारा पानी होने से पीने लायक नही है. हैंडपंप के खराब होने पर पीएचइडी विभाग की उदासीनता से उनलोगों को निजी मिस्त्री से बनवाना पड़ता है. तब तक मिलों दूर से पानी लाकर गुजारा करना पड़ता है. पानी की समस्या से इस गांव में कोई शादी करने नहीं आता है. पहले ही पढ़ाई-लिखाई से दूर इस समाज के बच्चों के समक्ष उसी पुरानी परंपरागत जिंदगी जीने की मजबूरी है.

बारिश ने खोल दी बाराहाट में एनएच-133 पर नाली निर्माण कार्य की पोल

गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग एनएच-133, बाराहाट बाजार के बीचोबीच गुजरती है. सिदो-कानू चौक से प्रफुल्ल हटिया के बीच लगभग एक किमी सड़क सड़क के दोनों किनारों में नाली का निर्णय कराया गया है. पिछले एक महीने से विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मंगलवार को अचानक आधे घंटे की बारिश का लोग आनंद उठा रहे थे, कि शुक्ला सदन के पास से कहलगांव जाने वाली मुख्य सड़क पर घुटनों तक पानी एकत्रित हो गया. अमरजीत भारती, बबलू साह,नंदी शर्मा, धीरज साह, कमलेश गुप्ता सड़क की स्थिति देख परेशान हो गये. उनलोगों ने कहा कि एनएच के अभियंताओं की अदूरदर्शिता से सरकारी पैसों का दुरुपयोग हुआ व आमजनों को कोई राहत भी नही मिली. लोगों ने इस तरह से नाली निर्माण कराने की मांग की है, ताकि जलजमाव की समस्या से निजात मिले. लोगों ने दोषी अभियंताओं को दंडित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें