निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर अंडरपास को ले ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
निर्माणाधीन फोरलेन पर एक अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को भाकपा नेता देव कुमार यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रदर्शन किया
पीरपैंती सलेमपुर पंचायत के फौजदारी गांव से हाजीपुर, बाखरपुर, मोहनपुर मधुबन, ओझा टोली गांवों को एनएच-80 से जोड़ने वाली सड़क पर मिर्जाचौकी से मुंगेर तक निर्माणाधीन फोरलेन पर एक अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को भाकपा नेता देव कुमार यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रदर्शन किया. सुधांशु शेखर यादव ने बताया कि उक्त सड़क होकर प्रतिदिन करीब 10-12 हजार लोग बाइक, चार पहिया वाहनों व पैदल आवागमन करते हैं. फोरलेन निर्माण होने से सड़क पार करना उनलोगों के लिए जोखिम भरा हो जायेगा, पूर्व में ग्रामीणों के आंदोलन व धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम कहलगांव ने स्थिति का स्वयं आकलन किया था. डीएम को उक्त सड़क पर अंडरपास के औचित्य की लिखित जानकारी दी थी. हालांकि अंडरपास निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना पदाधिकारी ने सिरे से नकारते हुए थोड़ी ही दूर पर अंडरपास निर्माण होने व उक्त स्थल पर क्रॉस जंक्शन बनवाने की जानकारी प्रशासन को दी थी. ग्रामीण इस बात पर अड़े हैं कि बिना अंडरपास निर्माण वह लोग अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
रोड रोलर के बदले लेबर ईंट से ठोक बना रहे हैं रोड
ढोलबज्जा में रोड रोलर के बदले मजदूर ईंट से ठोकर रोड बना रहे हैं. ढोलबज्जा पंचायत के मधेपुरा बॉर्डर से पूर्णिया बॉर्डर तक 13 सौ मीटर कालीकारण रोड का रिपेयरिंग होना है. ठेकेदार संजीव कुमार ने अलकतरा व डस्ट से मरम्मत करा रहे हैं. रोड रोलर के बदले ईंट से ठोक कर दबाया जा रहा है. न कहीं गड्ढा भरा गया है. ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो जेई ने बताया कि इस रोड का टेंडर चला गया है. मात्र तीन महीने के लिए रिपेयरिंग किया जा रहा है. इसलिए इस पर रोड रोलर नहीं चलेगा. ग्रामीण ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव से जब पूछा, तो मुंशी ने ईंट से ठोकवाना बंद करा दिया. शंभु यादव के कहने पर लेबर को बुला कर गड्ढे में मिट्टी डलवाया. विनोद यादव, राजेश यादव, नक्षत्र यादव, विकास यादव, पृथ्वीराज यादव, मंटू यादव ग्रामीणों ने मिलकर जब शिकायत करने की बात कही, तो बोले कि सही से काम करवाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है