थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना
बुद्धूचक थाना अंतर्गत भोला टोला के ग्रामीणों ने रविवार को थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन व पुतला दहन किया
बुद्धूचक थाना अंतर्गत भोला टोला के ग्रामीणों ने रविवार को थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन व पुतला दहन किया. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नहीं करने का फैसला किया. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात मोहनपुर गोघट्टा गांव के सीटू यादव ने मंदिर में घुस कर महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया और जाति सूचक गाली दी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष के आते ही सीटू यादव को घर भेज दिया व ग्रामीणों से पुलिस ने मारपीट की. इसको लेकर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पूजा समिति और ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई थी. पांच नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर प्रतिमा का विसर्जन किया.
नाटक में मारपीट व गोलीबारी
भवानीपुर थाना क्षेत्र नारायणपुर रेलवे स्टेशन परिसर शाहपुर-चौहद्दी, नारायणपुर-चौहद्दी व भ्रमरपुर में दुर्गा पूजा में नाट्य कला परिषद की ओर से नाटक का आयोजन किया गया था. मेला में मारपीट और गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. शाहपुर-चौहद्दी और नारायणपुर रेलवे-स्टेशन परिसर में दो पक्षों में नोकझोंक के साथ मारपीट हुई. शुक्रवार की रात नाटक में नर्तकी पर ढ़ेला फेंकने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट व गोली बारी की बात कही जा रही है. नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास किसी के घर पथराव की भी बात सामने आ रही है. गोलीबारी की घटना से पुलिस प्रशासन ने इंकार किया है. भ्रमरपुर में देवी की संध्या आरती वंदना कर स्थानीय पोखर में देवी की प्रतिमा विसर्जित की गयी.कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा का विसर्जन
शक्ति की देवी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मां की प्रतिमाओं पर फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत किया गया. श्रद्धालु रास्ते भर मां दुर्गा के गगनभेदी जयघोष करते रहे. कलबलिया नदी में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. मेला समिति के अध्यक्ष रमाकांत राय ने कहा कि बिहार, झारखंड, बंगाल सहित कई जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग विसर्जन देखने पहुंचते हैं. वहीं नवगछिया पुलिस प्रशासने द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़ा इंतजाम किया गया था.तेतरी दुर्गा मंदिर में छिटपुट हुई घटनाएं
नौ दिनों तक चलने वाले देवी की शक्ति मां दुर्गा की पूजा संपन्न हो गई है. तेतरी दुर्गा मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. बता दें की मंदिर परिसर में अलग-अलग जगहों से आये श्रद्धालुओं से जेवर, नगदी मोबाइल सहित कई महंंगे सामनों की चोरी हुयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है