14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र बदलने से ग्रामीणों ने किया विरोध

धांधी-बेलारी पंचायत के मनहारी गांव के वार्ड संख्या सात व आठ के मतदाताओं का मतदान केंद्र हटाकर दूसरे गांव में बनाये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया

धांधी-बेलारी पंचायत के मनहारी गांव के वार्ड संख्या सात व आठ के मतदाताओं का मतदान केंद्र हटाकर दूसरे गांव में बनाये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया. गुरुवार को काफी संख्या में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ को आवेदन दिया और मतदान केंद्र को पहले की तरह रखने की मांग की. मनिहारी गांव के लोगों ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय मनिहारी में मतदान केंद्र संख्या 193 है. जो आजादी के बाद से ही बूथ केंद्र स्थापित है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सूचना मिली कि मतदान केंद्र संख्या 193 को गांव के प्राथमिक विद्यालय मनिहारी से हटाकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कष्टिकरी मतदान केंद्र संख्या 191 में नया मतदान केंद्र संख्या 193 और नया मतदान केंद्र संख्या 194 के रूप में हस्तांतरित कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से मतदान केंद्र दो किलोमीटर दूर बनाया गया है. नये मतदान केंद्र की दूरी तय करने के लिए कच्ची रास्ते लोगों को जाना पड़ेगा. नया मतदान केंद्र जाने तक वैकल्पिक पक्की सड़क के रास्ते लगभग आठ किलोमीटर की दूरी तय करना होगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मनिहारी के मतदाताओं को मतदान के अधिकार से वंचित करने की सोची समझी साजिश है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर हम लोगों का मतदान केंद्र यथावत नहीं रखा गया तो सभी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि जो आदेश जारी किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये.

कहते है बीडीओ

बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन मिला है. कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया जायेगा. चुनाव के दौरान जो विधि व्यवस्था उत्पन्न हुई थी उसी के मद्देनजर भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो इसको लेकर सभी पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट आने के बाद मतदान केंद्र बदलने की प्रक्रिया को पूरा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें