गिरफ्तार मिथलेश के पक्ष में खड़े हुए ग्रामीण, कहा-एसएसपी से मिलेंगे
मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के गनौराबादरपुर में हथियार की बरामदगी व मिथलेश कुमार की गिरफ्तारी का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के गनौराबादरपुर में हथियार की बरामदगी व मिथलेश कुमार की गिरफ्तारी का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. लोग स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. कह रहे हैं कि वरीय पदाधिकारी को स्थानीय पुलिस द्वारा गलत जानकारी दी गयी. निर्दोष युवक को फंसाया जा रहा है. मामले को लेकर एसएसपी से मिलेंगे और इंसाफ की गुहार लगाएंगे. ग्रामीणों का कहना है कि चैती दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकला था. इलाके के एक सफेदपोश और उसके करीबियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. ग्रामीणों का कहना है कि इन्हीं सफेदपोश ने बासा पर हथियार व कारतूस छिपाया था. इधर, पुलिस ने मिथलेश कुमार को घर से उठा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि मिथलेश का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, वह पढ़ने-व लिखने वाला युवक है.