लिंक रोड बनाने की मांग लेकर कार्यपालक को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
नगर परिषद वार्ड 25 में सरकारी स्कूल की कच्ची मुख्य सड़क पर जलजमाव व कीचड़ है. स्कूल जाने-आने वाले बच्चे कीचड़ में प्रवेश करके स्कूल आते जाते हैं
नगर परिषद वार्ड 25 में सरकारी स्कूल की कच्ची मुख्य सड़क पर जलजमाव व कीचड़ है. स्कूल जाने-आने वाले बच्चे कीचड़ में प्रवेश करके स्कूल आते जाते हैं. ग्रामीणों ने गांव से स्कूल तक मुख्य सड़क को पक्की बनाने की मांग को लेकर कई बार वार्ड पार्षद, सभापति सहित कार्यपालक पदाधिकारी आवेदन देकर निर्माण कार्य कराने की मांग की, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.कई वर्षों से बच्चे, शिक्षक पानी में ही प्रवेश करके स्कूल आते-जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क कच्ची है. हर साल बरसात में जलजमाव और कीचड़ हो जाता है.बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है. सोमवार को ग्रामीण वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार, जन संसद के संरक्षक के साथ नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को दिया. मांग की गयी कि स्कूल तक मुख्य सड़क के बगल में लिंक रोड फिलहाल निर्माण करा देने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. कीचड़ में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर विचार कर सड़क को आने-जाने लायक बनाने का प्रयास किया जाएगा. पक्की सड़क बनाने के पहले लिंक सड़क बनाने पर विचार किया जायेगा. कहते हैं जिम्मेदार नप के दक्षिणी ओर सभी वार्ड में जलजमाव की समास्या है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. डीपीआर बना लिया गया है. संवेदक की शिथिलता से काम नहीं हो सका है. फिर से दोबारा निविदा निकाली जायेगी. दक्षिणी क्षेत्र की योजनाओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. वार्ड 25 में स्कूल जाने वाली सड़क कीचड़ युक्त बरसात में हो जाती है. जेई को निर्देश दिया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर मापी कर प्राक्कलन बना कर सड़क निर्माण कराने को कहा गया है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा. राजकुमार गुड्डू, सभापति, नप सुलतानगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है