14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूख रही हैं लताएं, महंगी सब्जियों के दर में गिरावट नहीं

आग उगलने वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. गर्मी की वजह से बाजार में हरी सब्जियों के बढ़े भाव स्थिर हैं.

आग उगलने वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. गर्मी की वजह से बाजार में हरी सब्जियों के बढ़े भाव स्थिर हैं. बारिश नहीं होने से चिलचिलाती धूप से सूखी हुई सब्जी की लताओं में जान नहीं दिख रही है और सब्जियों के उत्पादन में भारी गिरावट है. अधिकतर हरी सब्जियों के भाव प्रति किलो 30 रुपये है. इतना ही नहीं 10 दिनों के भीतर हरी सब्जियों की कीमत चढ़ गयी है. इन क्षेत्रों में सब्जी का उत्पादन

बाजार में अधिकतर हरी सब्जियों के भाव 30 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है, जो कि पिछले दो साल पहले इस समय दोगुने से कम भाव में मिल रहे थे. दो साल से प्री मानसून में बारिश नहीं हो रही और आग उगलने वाली गर्मी पड़ रही है. इससे सब्जी का उत्पादन पहले से घट गया है. सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि भागलपुर के स्थानीय क्षेत्र धनकर, जीछो-सरधो, नसरतखानी समेत दियारा क्षेत्रों से हरी सब्जियों की आवक होती है. एक-डेढ़ माह पहले तक दूसरे प्रांतों से सब्जियां आ रही थी. यहां की फसल जब बाजार में आने से सब्जियों के भाव 15 रुपये किलो तक हो गये थे, वहीं सब्जियों की लताएं सूखने से सब्जी का उत्पादन 50 से 60 फीसदी तक घट गया और सब्जियों के भाव चढ़ने लगे.

दूसरे सब्जी दुकानदार सह किसान नित्यानंद मंडल ने बताया कि सब्जी उत्पादन में काफी खर्च हो रहा है. बिचौलिये के कारण कोई मुनाफा नहीं हो पाता है. ऐसे में खुद ही सब्जी की खेती करते हैं और बाजार आकर खुद ही बेचते हैं. हाई लेबल के समीप सब्जी की खेती करते हैं. पहले जिस कद्दू को 10 से 15 रुपये पीस बेचते थे. लत सूखने के बाद कम उत्पादन के कारण 20 से 30 रुपये पीस तक बेचना पड़ रहा है. कई स्थानों पर यही कद्दू 40 रुपये पीस तक बिक रहे हैं. परोल पहले 10 से 15 रुपये किलो तक पहुंच गया था, लेकिन अभी 20 से 25 रुपये किलो तक पहुंच गया. भिंडी 15 से बढ़कर 20 से 30 रुपये किलो तक बिकने लगे हैं. खीरा 40 से 60 रुपये किलो तक, टमाटर 30 से 60 रुपये किलो, पत्तागोभी 30 रुपये किलो, करेली 40 रुपये किलो, बैगन 40 से 50 रुपये किलो, हरी मिर्च 40 रुपये किलो से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें