उल्लंघन कर गेस्ट शिक्षक को दिया कॉपी जांचने

मारवाड़ी काॅलेज मूल्यांकन केंद्र पर पार्ट थ्री की कॉपी मूल्यांकन में संबद्ध कॉलेज के शिक्षक सह परीक्षक के परीक्षा नियम का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. संबद्ध कॉलेज के शिक्षक अपनी कॉपी दूसरे कॉलेज के गेस्ट शिक्षक को जांचने दे दिये

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:33 PM

मारवाड़ी काॅलेज मूल्यांकन केंद्र पर पार्ट थ्री की कॉपी मूल्यांकन में संबद्ध कॉलेज के शिक्षक सह परीक्षक के परीक्षा नियम का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. संबद्ध कॉलेज के शिक्षक अपनी कॉपी दूसरे कॉलेज के गेस्ट शिक्षक को जांचने दे दिये. जबकि परीक्षा नियमानुसार मूल्यांकन कार्य कर रहे परीक्षक अपनी काॅपी किसी दूसरे शिक्षक काे जांचने के लिए नहीं दे सकते हैं. दरअसल, मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन सेंटर पर इस तरह की गड़बड़ी एक दिन पहले हुई है. बताया जा रहा है कि गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर मूल्यांकन कार्य रोक दिया गया. गेस्ट फैकल्टी काे सीसीटीवी कैमरा देखकर बाहर भेजा गया. साथ ही संबद्ध कॉलेज के शिक्षक को मूल्यांकन कार्य से हटा दिया गया. मूल्यांकन सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार समाजशास्त्र की कॉपी मूल्यांकन के लिए बीएलएस काॅलेज नवगछिया के शिक्षक गोपाल मंडल की भी जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. उन पर आरोप है कि एसएम काॅलेज से उसी विषय के गेस्ट फैकल्टी डाॅ अजीत कुमार साेनू काे बुला लिया गया. अपनी काॅपी अजीत कुमार साेनू काे जांचने के लिए दे दिया. कक्षा प्रभारी ने ऐसा करने से राेक दिया. मामले की जानकारी तुंरत केंद्राधीक्षक प्राे शिव प्रसाद यादव काे दी. इसके बाद परीक्षक गोपाल मंडल काे मूल्यांकन कार्य से हटा दिया गया. बोले केंद्राधीक्षक मूल्यांकन सेंटर के केंद्राधीक्षक प्रो शिव प्रसाद यादव ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित कमरा में गये, तो मौके पर अजीत कुमार साेनू काे देखा गया. उन्होंने अजीत कुमार साेनू से कमरा में आने का कारण पूछा. काॅलेज से बाहर जाने के लिए कहा गया. फिर परीक्षक गोपाल मंडल काे मूल्यांकन कार्य से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर पत्र भी जारी कर दिया है. विवि को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. कॉपी जांचने नहीं गया था एसएम कॉलेज के गेस्ट शिक्षक डॉ अजीत कुमार सोनू ने कहा कि कॉपी जांचने मूल्यांकन केंद्र पर नहीं गया था. व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने गया था. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि गेस्ट शिक्षक को कॉपी जांचने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि लगाये गये सभी आरोपी निराधार और बेबुनियाद हैं. साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version