मुख्यालय से लेकर जिलादेश तक एक, पर अलग-अलग टाइम में चल रहे स्कूल

राज्य मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक के पदाधिकारियों ने स्कूल का समय निर्धारित कर दिया है. लेकिन जिले के प्रखंडों में स्कूल का समय अलग-अलग तय कर लिया गया है. कहीं सुबह आठ से 10 बजे तक, तो कहीं सुबह आठ से 10.30 बजे तक. लेकिन निर्देश के मुताबिक स्कूल का संचालन सुबह आठ से 10.30 बजे तक होगा, जिसमें पढ़ाई व मध्याह्न भोजन दोनों शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:07 PM

आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. बदन जला देनेवाली गर्मी पड़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक के पदाधिकारियों ने स्कूल का समय निर्धारित कर दिया है. लेकिन जिले के प्रखंडों में स्कूल का समय अलग-अलग तय कर लिया गया है. कहीं सुबह आठ से 10 बजे तक, तो कहीं सुबह आठ से 10.30 बजे तक. लेकिन निर्देश के मुताबिक स्कूल का संचालन सुबह आठ से 10.30 बजे तक होगा, जिसमें पढ़ाई व मध्याह्न भोजन दोनों शामिल है. हैरत की बात है कि अब तक स्कूल टाइमिंग को लेकर शिक्षा कार्यालय के वरीय अधिकारियों ने यह जानना नहीं चाहा है कि उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश का अनुपालन हो पा रहा है या नहीं.

क्या कहते हैं विभिन्न प्रखंडों शिक्षा पदाधिकारी

नवगछिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी विजय आनंद ने बताया कि स्कूल में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक पठन-पाठन होता है. जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार स्कूल में निर्धारित समय से पठन-पाठन हो रहा है. सुलतानगंज की बीइओ रेखा भारती ने बताया कि 15 अप्रैल से 15 मई तक सभी स्कूलों का समय 8:00 से 10:30 बजे तक निर्धारित है. उसके बाद एमडीएम का भोजन बच्चों को खिलाना है. इस दौरान समर स्पेशल क्लासेज मिशन दक्ष चलाया जा रहा है. 15 मई के बाद सामान्य क्लास चलेगी. सन्हौला के बीइओ अजेयेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय सुबह के आठ से 10 बजे तक खुला रहेगा और पठन-पाठन लगातार दो घंटे जारी रहेगा. कहलगांव के बीइओ नितेश्वर पांडेय ने बताया कि 15 अप्रैल से 15 मई तक स्कूल में गर्मी छूट्टी है. उच्चाधिकारी के आदेश पर मिशन दक्ष व अन्य इच्छुक छात्रों को सुबह आठ से 10 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में पढ़ाया जा रहा है. साथ ही एमडीएम भी खिलाया जा रहा है.

प्रखंड : स्कूल का समय

नवगछिया : सुबह 08 से 10 बजेसुलतानगंज : सुबह 08 से 10.30 बजेसन्हौला : सुबह 08 से 10 बजे

कहलगांव : सुबह 08 से 10 बजे

क्या है डीएम का आदेश

भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल (प्री-नर्सरी और आंगनबाड़ी केंद्र सहित) सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक नहीं चलेंगे. सभी विद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश है कि अपने-अपने विद्यालयों में उक्त आदेश के अनुरूप पठन-पाठन की अवधि का निर्धारण करेंगे.

क्या है एमडीएम डायरेक्टर का निर्देश

15 अप्रैल से 15 मई तक मिशन दक्ष अंतर्गत विद्यालयों में विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा. विशेष कक्षा का संचालन सुबह 10 बजे समाप्त होगा और इसके बाद 10.30 बजे तक बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाया जायेगा. इस निर्देश का अनुपालन डीइओ व सभी डीपीओ करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version