मवि भवानीपुर विद्यालय में स्कूली बच्चों में हुई मारपीट ने बुधवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प का रूप ले लिया. विद्यालय में सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गये और हंगामा करने लगे. अमदण्डा पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची, तब मामला शांत हुआ. हालांकि दोनों पक्ष के लोग अमदण्डा थाना पहुंचे. दोनोंं पक्ष से लिखित बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सठीयारी बमिया गांव के बच्चे-बच्चियां पड़ने जाते हैं. प्रत्येक दिन भवानीपुर के कुछ बच्चे मारपीट करते थे. बुधवार को भी घटना घटी. भवानीपुर विद्यालय से सठीयारी बमिया गांव के बच्चे-बच्चियां पढ़ कर लौट रहे थे, गांव के कुछ बच्चों ने बच्चियों से अभद्र व्यवहार करने लगे. इसी का विरोध करने पर बच्चे-बच्चियों में मारपीट हो लगी. सठियारी बमिया गांव की शीला कुमारी, प्रिया कुमारी, मीनाक्षी कुमारी सहित कई बच्चियां जख़्मी हो गयी. सूचना पर सठियारी बमिया गांव से काफी लोग पहुंच गये और दोनों ओर से झड़प शुरू हो गयी. पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है