19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: शराब माफिया बोला- ”हां, मैंने बेची थी जहरीली शराब, थाने के सामने जाता हूं नाश्ता करने”

Viral Video: भागलपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शराब माफिया कहता है- ''हां, मैंने बेची थी जहरीली शराब, थाने के सामने जाता हूं नाश्ता करने'', मुझे किसी का डर नहीं है.

Viral Video: बिहार में शराब से मौत के बाद एक ओर जहां माफियाओं पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है, वहीं शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. भागलपुर में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक स्पष्ट तौर पर स्वीकार कर रहा है कि हाल ही में हुई जहरीली शराब से मौत मामले में इसी युवक ने शराब की सप्लाई की थी.


मोटी रकम देने के बाद करता हूं शराब की बिक्री, मुझे डर नहीं

भागलपुर और आसपास के इलाके में वायरल हो रहे वीडियो में युवक ने पूछनेवाले व्यक्ति से भी कह रहा है कि उसे किसी पुलिस या अधिकारी का डर नहीं है. साथ ही वह स्वीकार कर रहा है कि पुलिस को मोटी रकम दिये जाने के बाद ही वह शराब की बिक्री करता है.

मोजाहिदपुर थाने के पास जाता हूं नाश्ता करने

वायरल वीडियो में युवक प्रशासन को चुनौती देते हुए कह रहा है कि प्रतिदिन वह मोजाहिदपुर थाने के पास नाश्ता करने जाता है. लेकिन, उसे कोई पकड़ता नहीं है. साथ ही वीडियो में युवक अपने बारे में भी विस्तार से पूछताछ करनेवाले युवक को बता रहा है.

नाम भरत बताया, कहा- मोजाहिदपुर का रहनेवाला हूं

वायरल वीडियो में युवक बता रहा है कि उसका नाम भरत कुमार है. वह मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चंडी प्रसाद लेन का रहनेवाला है. साथ ही वह अपने पिता के नाम का खुलासा करते हुए बताया है कि उनका नाम सुरेश राम है. वायरल वीडियो कब और कहां का है, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

भागलपुर और आसपास के जिलों में हुई है जहरीली शराब से मौत

मालूम हो कि इसी साल हाल ही में भागलपुर जिले में 17, बांका जिले में 12 और मधेपुरा जिले में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हो चुकी है. इसके अलावा बिहार के गोपालगंज से भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. अब देखना है कि शराब माफियाओं के बुलंद हौसले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन का रुख क्या होता है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें