DBA Election : विरेश प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष तो अंजनी कुमार महासचिव निर्वाचित

विरेश प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष तो अंजनी कुमार महासचिव निर्वाचित

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:10 PM

== अध्यक्ष पद पर अपने नजदीकी प्रतिद्वंदि मुक्ति प्रसाद सिंह को 276 मतों से तो महासचिव पद पर मृत्युंजय सिंह को 236 मतों से हराया जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) चुनाव में 11 पदों के लिए 18 मई को हुए मतदान के बाद तीन दिनों तक चले मतगणना के बाद मंगलवार शाम दो प्रमुख पदों पर विजेताओं की घोषणा की गयी. जबकि शेष बचे 9 पदों के लिए मतपत्रों की गिनती बुधवार को की जायेगी. डीबीए, भागलपुर के नये अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्रा तो महासचिव पद के लिए अंजनी कुमार ने जीत हासिल की. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा देर शाम दोनों पदों के विजेताओं की घोषणा कर दी. जीत की घोषणा के बाद दोनों ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने डीबीए परिसर में अनशन पर बैठे अधिवक्त अजीत कुमार साेनू और कपित देव कुमार से मुलाकात की. उनके द्वारा की जा रही सभी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. और दोनों ही अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया. बता दें कि डीबीए अध्यक्ष के लिए कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें विजेता बने विरेश प्रसाद मिश्रा को कुल 875 मत, उनके प्रतिद्वंदि मुक्ति प्रसाद सिंह को 599 मत मिले. वहीं अनिल प्रसाद को 163, मदन मोहन मिश्रा को 162, उदन नारायण सिंह 133, विनोद कुमार यादव 89 और अशोक कुमार वर्मा को 45 मत प्राप्त हुए. इस दौरान कुल 95 मतपत्रों को खारिज किया गया. डीबीए महासचिव पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें विजेता अंजनी कुमार को 689 मत तो उनके प्रतिद्वंदि मृत्युंजय कुमार सिंह को 453 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा निवर्तमान महासचिव विमल कुमार विमल को 264, रमण कुमार को 259, अरुणाभ शेखर को 149, भोला कुमार मंडल को 95, प्रवीण कुमार को 46, विनोद कुमार यादव को 35 और अल्का पांडेय को 30 मत प्राप्त हुए. इस दौरान कुल 109 मतपत्रों को खारिज किया गया. इन पदों पर बुधवार को मतगणना के बाद होगी विजेताओं की घोषणा डीबीए चुनाव में दो पदों पर हुए चुनाव में जीत की घोषणा के बाद अब भी 9 पदों पर हुए चुनाव के मतगणना की प्रक्रिया अभी बाकी है. निर्वाची पदाधिकारी मो शमशुद्दीन ने बताया कि बुधवार को बाकी 9 पदों के लिए मतगणना के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जिसमें उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, वरीय सदस्य, अंकेक्षक, निगरानी कमेटी, पुस्तकालय समिति और सदस्य पद के लिए मतगणना की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version