22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन के कांस्टेबल क्वार्टर में मौत मामले में आया विसरा रिपोर्ट

पुलिस लाइन के कांस्टेबल क्वार्टर में मौत मामले में आया विसरा रिपोर्ट

भागलपुर पुलिस केंद्र में कुछ माह पूर्व ही जिला बल की महिला कांस्टेबल नीतू सहित उसके दो बच्चों और सास की हत्या करने के बाद पति ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. उक्त मामले में एफएसएल ने इशाकचक पुलिस सहित न्यायालय को मृतकाें का विसरा रिपोर्ट सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार विसरा रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में भेजा गया है. जिसके अवलोकन के लिए उसे पहले सीनियर एसपी को भेजा गया है. सीनियर एसपी के द्वारा सील काट कर रिपोर्ट देखी जायेगी. इसके बाद उसे थाना को सुपुर्द किया जायेगा. पीएम रैली को लेकर पुलिस कर रही निरोधात्मक तैयारी भागलपुर में इसी फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आयोजित कार्यक्रम को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार तिलकामांझी पुलिस हवाई अड्डा से सटे मोहल्ले में लोगों के घरों में जाकर उनका सत्यापन कर रही है. उनके घरों में रहने वाले रेंटरों के भी नाम-पता आदि का सत्यापन किया जा रहा है. दहेज प्रताड़ना मामले को लेकर एसएसपी से गुहार भागलपुर स्थित लोदीपुर के लालूचक अंगारी की रहने वाली लवली ने मंगलवार को एसपी सिटी से मिल कर उनके द्वारा किये गये दहेज प्रताड़ना के मामले में कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने बताया कि मामले में पूर्व में दर्ज कराये गये केस में उनकी गवाही चल रही है. इसके बावजूद उसके पुलिस में कार्यरत पति उन्हें कभी बच्चों का अपहरण करने तो कभी उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस बात की शिकायत लेकर थाना जाने पर पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इधर कन्हैया खंडेलवाल ने भागलपुर आइजी से मिल कर न्याय की गुहार लगायी है. कन्हैया ने बताया कि वह मीडिया से संबंधित व्यक्ति है. उसके खाते में किसी ने फंसाने के उद्देश्य से एक लाख रुपये भेज दिया था. और इसका फायदा उठा कुछ भू-माफिया उसकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. उन्होंने उनके खाते में आयी राशि को बिहार पुलिस रिलीफ फंदे में लेने और शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के उत्थान में इस्तेमाल किये जाने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें