अंकित राज की संदिग्ध मौत मामले में विसरा जांच की मिली अनुमति

अंकित राज की संदिग्ध मौत मामले में विसरा जांच की मिली अनुमति

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:40 PM

भागलपुर. तिलकामांझी के शीतला स्थान रोड के रहने वाले दुकानदार अंकित राज का शव 21 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थिति में शमशान घाट रोड स्थित तालाब में मिला था. उक्त मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं होने के बाद अब पुलिस ने मृतक के विसरा प्रिजर्व को एफएसएल लैब भेजने का निर्णय लिया. इसके बाद शुक्रवार को तिलकामांझी पुलिस की ओर से कोर्ट में विसरा प्रिजर्व को एफएसएल भेजने की अनुमति लेने के लिए अर्जी दाखिल की. जिसे मंजूरी मिल गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को विसरा प्रिजर्व एफएसएल भेज दिया जायेगा. तिलकामांझी से बाइक तो जोगसर क्षेत्र से टोटो और टेंपो की हुई चोरी, केस दर्ज भागलपुर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. विगत दो दिनों में शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी के कुल तीन मामलों में केस दर्ज कराया गया है. तिलकामांझी के शीतला स्थान रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम के बाहर से चोरी हुई बाइक मामले में बांका के अमरपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार की बाइक बुधवार को चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. हबीबपुर के कोयरी टोला के रहने वाले दिवाकर साह की टोटो एक माह पूर्व 16 दिसंबर को कोर्ट परिसर के बाहर से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. वहीं बूढ़ानाथ इलाके के रहने वाले विपिन मंडल की सीएनजी टेंपो बुधवार रात दो बजे उनके घर के दरवाजे से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस लाइन में एसएसपी के निर्देश पर परेड प्रारंभ भागलपुर. वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर शुक्रवार को भागलपुर पुलिस लाइन में परेड शुरू कराया गया. जानकारी दी गई कि पुलिस कर्मियों को मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त रखने के लिए यह परेड कराया जा रहा है. शुक्रवार को सिटी एसपी शुभांक कुमार ने परेड का निरीक्षण किया है. जानकारी दी गई है कि अब प्रत्येक दिन पुलिस लाइन में सुबह के समय परेड कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version