आज निकलेगी विषहरी विसर्जन शोभायात्रा और मार्ग में लगेगा मेला
शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित माता विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया जायेगा. शोभायात्रा मार्ग में मेला लगेगा.
शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित माता विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया जायेगा. शोभायात्रा मार्ग में मेला लगेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विसर्जन शोभा यात्रा का संचालन मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति करेगी.
शोभायात्रा के तैयारी को लेकर किया गया भ्रमण
शोभायात्रा की तैयारी के क्रम में ही रविवार को केंद्रीय पूजा समिति के सदस्यों ने स्थलों का भ्रमण किया और स्थानीय पदाधिकारियों से विसर्जन शोभायात्रा की तैयारी पर चर्चा की. सोमवार को दोपहर दो बजे विसर्जन शोभायात्रा भागलपुर स्टेशन चौक से शुरू हो कर सूजागंज बाजार, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार चौक, जोगसर दीपनगर, आदमपुर, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर होते हुए मुसहरी विसर्जन घाट पहुंचेगी. यहां पर प्रतिमा का विसर्जन बारी-बारी से किया जायेगा. पूजन महोत्सव की सफलता को लेकर अध्यक्ष भोला मंडल, महामंत्री शशिशंकर राय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, संरक्षक भगवान यादव, मेला प्रभारी छंगुरी शर्मा, संगठन महामंत्री पिंकी बागोरिया, मंत्री रूपा शाह, उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, संगठन महामंत्री शिवकुमार सिंह, राजीव शर्मा, देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, नेजाहत अंसारी, जुम्मन अंसारी आदि लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है