बिहार स्टेट ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, भागलपुर के विश्वबंधु और पल्लवी बने चैंपियन
दो दिवसीय बिहार राज्य ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को भागलपुर में समापन हो गया. जहां महिला वर्ग में भागलपुर की पल्लवी ने बाजी मारी.
भागलपुर जिला शतरंज संघ के बैनर तले स्व. तारिणी प्रसाद चौरसिया के स्मृति में आयोजित दो दिवसीय बिहार स्टेट ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ. मिरजानहाट स्थित एक निजी विवाह भवन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंतिम दिन शेष तीन राउंड का मुकाबला हुआ. इसमें भागलपुर के विश्वबंधु उपाध्याय ने 6.5 अंक प्राप्त कर चैंपियन बने. जबकि पूर्णिया के भूतनाथ ने भी 6.5 अंक प्राप्त किया. लेकिन बकल्स अंक में पीछे रहने से दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर 5.5 अंक लेकर भागलपुर के शुभम कुमार रहे.
महिला वर्ग में भागलपुर की पल्लवी ने बाजी मारी. भागलपुर के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में उत्कर्ष राज एवं बेस्ट महिला खिलाड़ी का खिताब किरण कुमारी को दिया गया. अंडर-15 वर्ग में भागलपुर के डिप्रो घोष व गर्ल्स में भागलपुर की साधिका सिंघानिया, अंडर-13 बालके वर्ग में बेगूसराय के अर्थ भारद्वाज व गर्ल्स में बेतिया की वारिजा जायसवाल, अंडर-11 बालक में भागलपुर के एरिक व गर्ल्स में भागलपुर की परिधि ठाकुर, अंडर-9 बालक वर्ग में पटना के मानस व गर्ल्स में भागलपुर की श्रेयांश झा, अंडर-7 बालक वर्ग में पटना के आरुष कुमार व गर्ल्स में भागलपुर की अहाना श्री ने बाजी मारी.
शतरंज खेल निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है
पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर अखिल भारत शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष सह अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव अंतर राष्ट्रीय आर्बीटर धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि शतरंज खेल निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है. खासकर छोटे बच्चों में इस खेल से उनकी मानसिक क्षमता का विकास होता है. सरकार भी इस खेल को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए चेस इन स्कूल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. खेल को बढ़ावा देने के लिए ही सरकार अच्छे खिलाड़ियों को नौकरी प्रदान कर रही है. जिला संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित होने से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है.
बिहार टीम में एंजेल का हुआ चयन
पंजाब के मोहाली में 29 मई से दो जून तक होने वाली राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में भागलपुर की एंजेल कुमारी का चयन हुआ है. संघ के सचिव जयंत कुमार ने बताया कि टीम 27 मई को पटना से रवाना होगी. मौके पर संघ के अध्यक्ष जयकरण पासवान, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, उपसचिव मानस यादव, सौरव कुमार, कोच फिरदौस आलम सहित संघ के अन्य सदस्यों ने टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.