पधारो म्हारे देश चोखी- दानी कार्यक्रम में दिखी राजस्थानी संस्कृति

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की ओर से रविवार को मुंदीचक स्थित एक मैरेज गार्डन में पधारो म्हारे देश चोखी-दानी का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:14 PM

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की ओर से रविवार को मुंदीचक स्थित एक मैरेज गार्डन में पधारो म्हारे देश चोखी-दानी का आयोजन हुआ. इसमें एक ही परिसर में राजस्थान की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. ऐसा लगा मानो पूरा राजस्थान उतर आया हो.

यहां राजस्थान की लोकनृत्य, परिधान, रंग-बिरंगी बैलगाड़ी, खटिया व तख्त पर हुक्का, गाय पालन, कठ-पुतली नृत्य, राजस्थानी व्यंजन चूरमा बाटी, डिजाइनर कुल्लड़ में चाय का लुत्फ लोगों ने उठाया. इतना ही नहीं ग्रामीण परिवेश का भी अहसास कराया गया. शहर के लोग अपने -अपने परिवार के साथ दिनभर इस परिसर में पहुंचकर जमकर मनोरंजन किया. क्लब अध्यक्ष रजनी बुधिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य नयी पीढ़ी को अपने संस्कार और अपनी संस्कृति से जोड़ना है.

लोगों ने यहां राजस्थान की कठपुतली शो का भी आनंद लिया. जयपुर से आए कलाकारों ने दर्शकों को भी अपने संग नृत्य करने को मजबूर कर दिया. निवर्तमान क्लब गवर्नर विनोद अग्रवाल ने कार्यक्रम का संयोजन किया. कार्यक्रम में सचिव रिचा जैन, कोषाध्यक्ष खुशबू खेतान, चिंटू अग्रवाल, विकास बुधिया, हरि खेतान, बबीता अग्रवाल, गोपाल खेत्रीवाल, जगपाल झुनझुनवाला, निकुंज लाट, पूनम टिबरेवाल, सोनम लाट, सारिका खेतड़ीवाल, अर्चना झुनझुनवाला, गौतम चौखानी, श्रीकृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक श्वेता सुमन आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version