भागलपुर में पूर्व में एसएसपी रहे विवेक कुमार बने रेंज के नये डीआइजी

भागलपुर में पूर्व में एसएसपी रहे विवेक कुमार बने रेंज के नये डीआइजी

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:06 PM

जिला में लंबे समय तक एसएसपी रहे 2007 बैच के आइपीएस अधिकारी विवेक कुमार को प्रोन्नति मिलने के बाद पूर्वीय क्षेत्र (भागलपुर रेंज) का नया डीआइजी बनाया गया है. मंगलवार को बिहार सरकार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा की ओर से जारी की गयी अधिसूचना में 7 आइपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की गयी. जिसमें विवेक कुमार का भी नाम शामिल है. कुछ दिन पूर्व ही प्रोन्नति मिलने के बाद उनकी पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) में डीआइजी के तौर पर की गयी थी. जिसके बाद मंगलवार को जारी अधिसूचना में उन्हें भागलपुर रेंज का नया डीआइजी बनाये जाने की सूचना दी गयी. इधर भागलपुर रेंज डीआइजी विवेकानंद को भागलपुर से ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय के एसटीएफ के डीआइजी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. आइपीएस विवेकानंद विगत अप्रैल 2022 से लेकर अब तक भागलपुर में बतौर डीआइजी बने हुए थे. उल्लेखनीय है कि विवेक कुमार के कार्यकाल के दौरान अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण में कई सफलताएं प्राप्त की थी. भागलपुर में विवेक कुमार वर्ष 2014 से लेकर 2016 के बीच बतौर एसएसपी प्रतिनियुक्त थे. वहीं उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले में कुछ दिन पूर्व ही केस बंद किया गया था. जिसके बाद उनकी प्रोन्नति बतौर डीआइजी रैंक में की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version