कुशहा बूथ पर वोट बहिष्कार, प्रशासन की पहल पर वोटिंग

कुशहा बूथ पर वोट बहिष्कार, प्रशासन की पहल पर वोटिंग

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:28 PM

घोघा. कुशहा स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 125 पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. सूचना पाकर कहलगांव बीडीओ रवि कुमार सिन्हा व घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण फोरलेन में अंडरपास की मांग पर अड़े रहे. अंततः प्रशासन की पहल पर पहला मतदान 8:54 बजे एक व्यक्ति ने किया. इसके बाद भी मतदान का क्रम चालू नहीं हुआ. दोबारा ग्रामीणों से वार्ता कर मामला को सुलझाते हुए बीडीओ व घोघा थानाध्यक्ष ने 9:34 बजे मतदान शुरू कराया. प्रशासन ने अंडर पास मामले में समुचित सहयोग का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण माने. कुशहा स्कूल में टोटल 528 वोटर हैं और 316 ने मतदान किया. ग्रामीणों की मुख्य मांग रही कि निर्माणाधीन फोर लेन सड़क के नीचे से अंडरपास मार्ग दिया जाय. दरअसल फोरलेन सड़क पक्कीसराय पंचायत के बीच से गुजर रही है. यह सड़क पक्कीसराय पंचायत को दो हिस्सों में बांट रही है, जो ग्रामीणों की मुख्य परेशानी है. अंडरपास बन जाने से समस्या का समाधान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version