चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
कदवा. कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत के धोबिनिया बासा प्राथमिक विद्यालय से प्रभात फेरी निकाल मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रभात फेरी धोबिनिया बासा से लूरी दास टोला होते पुनः धोबिनिया बासा में आकर समाप्त हुई. पछियारी टोला मर्कोस प्राथमिक विद्यालय व ढोलबज्जा बस्ती प्राथमिक विद्यालय की ओर से प्रभात फेरी निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. बच्चे नारा लगा रहे थे पहले मतदान बाद में खाना. मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय लूरी दास टोला मध्य विद्यालय से प्रभात फेरी निकाल कर बच्चों को पूरा गांव घुमाया गया. खैरपुर मध्य विद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया गया. नेहरू उवि ढोलबज्जा एवं इंटर स्कूल कदवा के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपने गार्जियन एवं अपने गांव के लोगों को होने वाले लोकसभा चुनाव महापर्व का जानकारी देते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया. सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षक, सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.