नाथनगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 22 अप्रैल को
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे से नाथनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वीप के अंतर्गत दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे से नाथनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वीप के अंतर्गत दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में भागलपुर के दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक सहित कई व्यवस्था होगी. आयोजन स्थल पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर के साथ अन्य कई तरह की व्यवस्था रहेगी.