Loading election data...

Loksabha Election Bhagalpur : 17 अप्रैल तक हर हाल में वितरित कर दें मतदाता पर्ची

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतदाता पर्ची, मतदाता फोटो पहचानपत्र (एपिक) वितरण व मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित बुनियादी सुविधाओं को निर्धारित करने को लेकर बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 8:00 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतदाता पर्ची, मतदाता फोटो पहचानपत्र (एपिक) वितरण व मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित बुनियादी सुविधाओं को निर्धारित करने को लेकर बैठक की. उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदाता पर्ची हर हाल में 17 अप्रैल तक मतदाताओं के हाथ में मिल जाना चाहिए. मतदाताओं से कहना है कि यह पर्ची नहीं, आमंत्रण है. वोट देने जरूर जाना है. जो लोग बाहर रहते हैं उनकी मतदाता पर्ची बीएलओ अपने पास रखेंगे और मतदान तिथि के दिन बूथ के बाहर बने हेल्प डेस्क पर वह मतदाता पर्ची उपलब्ध रहेगी. डीएम ने कहा कि डाक विभाग यह तय करेगा कि सभी एपिक का वितरण हो जाये. जिन एपिक का वितरण नहीं हो सका है, उन्हें वह वापस कर दें. अवितरित एपिक उनके पास पाया जाता है, तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धाराओं के अंतर्गत निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न करने के आधार पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मतदाता पर्ची वितरण का क्रॉस वेरिफिकेशन एइआरओ द्वारा किया जायेगा. डीएम ने सभी बीडीओ से मतदान केंद्रों पर एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं) सुनिश्चित करा लेने का निर्देश दिया. साथ ही सभी मतदान केंद्रों के लिए दो-दो टेबल फैन व एक्सटेंशन बोर्ड खरीद करवा लेने को निर्देशित किया. मतदाता सूची का ससमय विखंडीकरण कर लेने और वाहन मालिकों को वाहन उपलब्ध कराने के साथ-साथ वाहन का सत्यापन कर लेने, वाहन उपलब्ध कराने की सहमति प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्वाति कुमारी व सदर एसडीओ धनंजय कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version