मतदान को लेकर बंद रहा बाजार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के लिए शुक्रवार को सिल्क सिटी का बाजार समर्पित दिखा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:06 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के लिए शुक्रवार को सिल्क सिटी का बाजार समर्पित दिखा. इसे लेकर जहां मुख्य बाजार अंतर्गत सुजागंज, खलीफाबाग चौक ही नहीं, बल्कि गलियों की दुकानें व शहर के चौक-चौराहे की अधिकतर दुकानें बंद रही. इतना ही नहीं स्वत:स्फूर्त लॉकडाउन से अधिक सन्नाटा सड़कों पर दिखा. शुक्रवार को मुख्य बाजार से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे में सुबह 11 बजे कर्फ्यू सा नजारा दिखा. यही स्थिति संध्या पांच बजे तक रही. खुले दुकानों में भी इक्का-दुक्का स्थानीय ग्राहक ही पहुंचे. शाम पांच बजे तक 30 से 40 फीसदी दुकानें खुल गयी. कम पहुंची सब्जी, खरीदना पड़ा महंगा

गिरधारी साह हाट, उल्टा पुल के नीचे हर स्थान पर सब्जी कारोबारी कम पहुंचे, जिससे लोगों को बाजार में सब्जी की किल्लत झेलनी पड़ी. जो सब्जी आयी, वह महंगी थी.

मुख्य बाजार में मतदान प्रतिशत कम रहा

मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद रही लेकिन मुख्य बाजार में मतदान का प्रतिशत कम रहा. बाल सुबोधिनी पाठशाला में मतदान की गति बहुत धीमी रही. यहां मतदाताओं की संख्या 1177 है, जिसमें शुरुआत के डेढ़ घंटे में 40 लोगों ने ही वोटिंग की. इसमें 20 महिला व 20 पुरुष वोटर थे. वहीं दोपहर डेढ़ बजे तक यहां लगभग 20 प्रतिशत तक ही वोटिंग हुई. वहीं मुख्य बाजार क्षेत्र के मारवाड़ी पाठशाला के बूथ संख्या 203 पर 494 मतदाता में एक घंटे के अंदर 18 लोगों ने मतदान किया, जबकि संध्या चार बजे तक 210 लोगों ने मतदान किया. बूथ संख्या 202 पर 933 मतदाता में एक घंटा में 44 वोटिंग हुई, जबकि साढ़े चार बजे तक 369 लोगों ने मतदान किया. बूथ 204 पर 1323 मतदाता में एक घंटा में 37 लोगों ने मतदान किया, जबकि संध्या पांच बजे तक 420 लोगों ने मतदान किया. बूथ संख्या 205 पर शुरुआत के डेढ़ घंटे में 16 लोगों ने वोटिंग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version