मतदान को लेकर बंद रहा बाजार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के लिए शुक्रवार को सिल्क सिटी का बाजार समर्पित दिखा.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के लिए शुक्रवार को सिल्क सिटी का बाजार समर्पित दिखा. इसे लेकर जहां मुख्य बाजार अंतर्गत सुजागंज, खलीफाबाग चौक ही नहीं, बल्कि गलियों की दुकानें व शहर के चौक-चौराहे की अधिकतर दुकानें बंद रही. इतना ही नहीं स्वत:स्फूर्त लॉकडाउन से अधिक सन्नाटा सड़कों पर दिखा. शुक्रवार को मुख्य बाजार से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे में सुबह 11 बजे कर्फ्यू सा नजारा दिखा. यही स्थिति संध्या पांच बजे तक रही. खुले दुकानों में भी इक्का-दुक्का स्थानीय ग्राहक ही पहुंचे. शाम पांच बजे तक 30 से 40 फीसदी दुकानें खुल गयी. कम पहुंची सब्जी, खरीदना पड़ा महंगा
गिरधारी साह हाट, उल्टा पुल के नीचे हर स्थान पर सब्जी कारोबारी कम पहुंचे, जिससे लोगों को बाजार में सब्जी की किल्लत झेलनी पड़ी. जो सब्जी आयी, वह महंगी थी.मुख्य बाजार में मतदान प्रतिशत कम रहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है