Loading election data...

शाहकुंड के 14 पैक्सों के 43 मतदान केंद्रों पर मतदान आज

शाहकुंड के 14 पैक्सों के 43 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आज होगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:19 PM

शाहकुंड के 14 पैक्सों के 43 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आज होगा. अध्यक्ष पद के लिए दरियापुर दासपुर, हरपुर, जमालपुर खैरा, कपसौना सरहा, किशनपुर अमखोरिया, कोडंडा डोहराडीह, पैरडोमिनायामाल, पचरुखी, सजौर, समस्तीपुर, सरौनी, शाहकुंड, गोबरांय पैक्स में मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से 4.30 बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के पश्चात मतपेटी जमा होने के बाद मतगणना प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में होगी. शिल्पी भवन में मतगणना 10 टेबल पर होगी. प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए शाहकुंड, सरौनी, जमालपुर खैरा, कपसौना, सरहा, किशनपुर और कोडंडा पैक्स में मतदान होगा. अन्य पैक्सों में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. प्रखंड कार्यालय से मतदान कर्मी को मतदान केंद्रों पर भेजा गया. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराने को लेकर छह सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 पेट्रोलिंग पार्टी व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

किसान चौपाल में किसानों को खेती की दी जानकारी

बेलथू पंचायत के भीखनपुर गांव में रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कृषि समन्वयक शांतनु कुमार, किसान सलाहकार अवधेश शर्मा, रवि शीला कुमारी ने किसानों को रबी फसल की बुवाई कृषि यांत्रिकीकरण, बीज वितरण सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. मौके पर किसान हलधर प्रसाद सिंह, यशवंत कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज

सन्हौला में पहले चरण का पैक्स चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज सुबह से मतदान प्रारंभ होगा. पैक्स के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने का कार्य अभी जारी है. प्रखंड क्षेत्र में कुल छह पैक्स के चुनाव को लेकर कुल 19 मतदान केंद्र पर 11059 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सोमवार को सभी बूथों पर मतदान कर्मी पहुंचे गये हैं. इस चुनाव में पैक्स अध्यक्ष पद के 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. कमालपुर श्रीचक, धुआबे, और श्रीमतपुर पैक्स में दो-दो उम्मीदवार, बंशीपुर बेला, तेलोंधा और महेशपुर फरीदमपुर पैक्स में चार-चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कमालपुर श्रीचक पैक्स में दो मतदान केंद्र पर 950, धुआबे पैक्स में तीन मतदान केंद्र पर 2039, बंशीपुर बेला पैक्स के चार बूथों पर 2470, महेशपुर फरीदमपुर पैक्स में पांच बूथ पर 2930, तेलौंधा पैक्स में दो बूथ पर 1085 और श्रीमतपुर पैक्स में तीन बूथ पर 1585 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान की समाप्ति के बाद प्रखंड परिसर में मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version