Bhagalpur News: पूरे इस्टर्न रेलवे संगठन के चुनाव (Election) के लिए बुधवार की सुबह आठ बजे से भागलपुर रेलवे स्टेशन के कमेटी हॉल में मतदान शुरू हुआ. सुरक्षा व्यवस्था के बीच हॉल में बने आठ व नौ नंबर बूथ पर वोट डालने का काम शुरू हुआ. विधानसभा चुनाव की तरह मतदान केंद्र से काफी दूरी पर रेलवे के कई संगठन के अधिकारी व सदस्य रेलकर्मी वोट डालने के लिए कहते नजर आये. चारों ओर पोस्टर व बैनर लगा रहा. सभी संगठन की ओर से चाय, नाश्ता व खाने का प्रबंध किया गया था. भागलपुर से लेकर कहलगांव स्टेशन तक सभी स्टेशन के रेलकर्मी वोटर वोट डालने के लिए आये थे. कुल 1960 वोटर में से बुधवार को दोनों बूथों पर 742 वोट डाले गये. बूथ संख्या आठ पर 416 व बूथ संख्या नौ पर 326 वोट डाले गये.
तीन दिनों तक चलेगा संगठन का यह मतदान
यह मतदान तीन दिनों तक चलेगा. सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. गुरुवार और शुक्रवार को भी वोट डाले जायेंगे. चुनाव में इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस, इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, इस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनियन, इस्टर्न रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस व इस्टर्न रेलवे कर्मचारी संघ ने भाग लिया. टोटल डाले गये वोट का जिस यूनियन को 35 प्रतिशत वोट आ जायेगा उसे ही रेलवे की ओर से पांच साल के लिए मान्यता मिलेगी. बूथ के बाहर इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी पीके सिन्हा, विक्रम सिंह, बीके महाराज सहित संगठन के कई अधिकारी व सदस्य वहीं इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पूर्व सचिव आरके सिंह, अख्तर हुसैन सहित चुनाव लड़ रहे यूनियन के अधिकारी व सदस्य दिखे.
दो संगठन के अधिकारी आपस में भिड़े
मतदान शुरू होने पर काफी संख्या में मतदाता कतार में लग कर मतदान करते देखे गये. कारण जिनकी ड्यूटी थी वो पहले मतदान किये फिर ड्यूटी पर गये. इस दौरान दो संगठन के अधिकारी किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. मामला जब आगे बढ़ने लगा, तो दोनों संगठन के अधिकारी व सदस्य दोनों अधिकारी को अलग किया और समझाया. बाद में दोनों अधिकारी शांत हुए तब जाकर मामला शांत हुआ.