सुलतानगंज : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर नगर परिषद सरकारी दिशा निर्देश के इंतजार में है. नगर परिषद की सभापति नीलम देवी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बताया कि लॉकडाउन के कारण नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गति धीमी हो गयी है. अब युद्ध स्तर पर काम कराने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि नवंबर 2019 से ही सात निश्चय योजना के लिए राशि आवंटित नहीं हुई है जिसके कारण कई कार्य अधूरे पड़े हैं. राशि के अभाव में तीन बार वार्ड संख्या 01 से 15 तक के टेंडर की तिथि को आगे बढ़ाया गया.
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर सरकार से दिशा-निर्देश मांगा गया है. मेला के लिए आवंटन की मांग सरकार को पत्र भेज कर की गयी है. जिला प्रशासन से यदि बंदोबस्ती कराने का अधिकार नप को दिया गया तो इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बुधवार को पति को हाइ कोर्ट से जमानत मिलने पर सभापति ने कहा कि मेरे पति को बेवजह फंसाया गया था. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. ऑटो चालकों को पवन मिश्रा ने दी राहत सामग्री- फोटो सं0- 2सुलतानगंज.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा के सौजन्य से बुधवार को अकबरनगर के शिव मंदिर चौक पर 28 ऑटो चालकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान भाजपा नेता कन्हैया मिश्रा, मनोरंजन मिश्रा, उमंग कुमार सिंह, सुबोध मिश्रा ने पैकेट बांटे. राहत सामग्री पाकर ऑटो चालकों के चेहरे खिल उठे. ऑटो चालकों ने कहा अभी तक किसी ने ऑटो चालकों की सुध नहीं ली थी. इधर कृष्णगढ़ स्थित राहत सेंटर से भी लगातार 62वें दिन राहत पैकेट वितरित किये गये. राजद ने किया सूखा राशन वितरण- फोटो सं0-3सुलतानगंज.
असियाचक के मंझली गांव में राहत की ओर से राशन वितरण किया गया. पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी सात जून को मजदूरों के रोजी-रोटी एवं अधिकारों को मांगने के लिए सभी लोग दिन के 11 बजे अपने अपने घरों में थाली, लोटा, कटोरा एवं केला का पत्ता पीट कर यह संदेश दे कि वर्तमान परिस्थिति में लोगों को डाटा नहीं आटा की जरूरत है.
मौके पर जिला राजद अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, छात्रधारी मंडल, मो अफरोज आलम, संजय यादव, पंकज कुमार, रूपेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
posted by pritish sahay