20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगंज में नाला उड़ाही में दीवार क्षतिग्रस्त, विवाद

अलीगंज मुख्य मार्ग में जलनिकासी की समस्या दूर करने मंगलवार को निगम की टीम का जेसीबी से स्लैब हटाने का अतिक्रमणकारी ने विरोध कर दिया.

वरीय संवाददाता, भगलपुर

अलीगंज मुख्य मार्ग में जलनिकासी की समस्या दूर करने मंगलवार को निगम की टीम का जेसीबी से स्लैब हटाने का अतिक्रमणकारी ने विरोध कर दिया. जेसीबी से दीवार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद विरोध आगे बढ़ गया. दरअसल, नाले में पाइप का एक हिस्सा गिरा हुआ था. जिसे जेसीबी से निकालने का प्रयास किया जा रहा था. घर के सामने से स्लैब हटवाने के लिए जोनल प्रभारी जैसे पहुंचे, वैसे मकान मालिक अपनी पहुंच का धौंस दिखाने लगे. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को सूचना दी गई. इसके बाद अतिक्रमण दस्ता की टीम पहुंची. बबरगंज पुलिस को बुलाया गया. साथ ही पार्षद प्रतिनिधि विनय गुप्ता भी पहुंचे. जिसके बाद मामले को शांत कराया गया.

****

आज शहर में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

भागलपुर : गंगा की मुख्य धारा बरारी वाटर वर्क्स के इंटेकवेल तक पहुंच गई है. गंगा में लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जल भंडारण की समस्या दूर होगी, लेकिन बुधवार की देर शाम तक शहर में जलापूर्ति ठप रहेगी. गंगा की धारा सीधे इंटेकवेल तक पहुंचने के बाद मोटर पंप को 20 फीट ऊपर वाले चैनल पर शिफ्ट करने में जलकल की टीम जुट गई है. मंगलवार की सुबह से निगम के सहायक जलकल अधीक्षक कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में टीम कार्य कर रही है. एक और उप नगर आयुक्त ने किया ज्वाइन

नगर निगम में एक और उप नगर आयुक्त ने ज्वाइन किया है. मो आमिर सुहैल ने उप नगर आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. वह मूल रूप से रोहतास जिले के रहनेवाले हैं. भागलपुर में योगदान देने से पहले वह महनार नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उनके कार्यभार संभालने के साथ नगर निगम में प्रशासनिक अधिकारियों की संख्या बढ़ गयी है. अभी तक नगर निगम में उप नगर आयुक्त के तौर पर राजेश कुमार पासवान, टाउन प्लानर मन्नू यादव और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छता अधिकारी शशिभूषण सिंह कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें