11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि का समग्र विकास चाहते हैं: कुलपति

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा की विश्वविद्यालय का समग्र विकास चाहते हैं, लेकिन रजिस्ट्रार रोड़ा बन रहे हैं. उनके कार्यालय में संचिकाओं का अंबार लगा हुआ है. रजिस्ट्रार कार्यालय में इंजीनियरिंग शाखा, परीक्षा विभाग, पीजी विभागों के रिपेयरिंग कार्यों, गर्ल्स हॉस्टल की चहारदीवारी निर्माण से संबंधित टेंडर सहित कई महत्वपूर्ण फाइलों का अबतक निष्पादन नहीं हो सका है.

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा की विश्वविद्यालय का समग्र विकास चाहते हैं, लेकिन रजिस्ट्रार रोड़ा बन रहे हैं. उनके कार्यालय में संचिकाओं का अंबार लगा हुआ है. रजिस्ट्रार कार्यालय में इंजीनियरिंग शाखा, परीक्षा विभाग, पीजी विभागों के रिपेयरिंग कार्यों, गर्ल्स हॉस्टल की चहारदीवारी निर्माण से संबंधित टेंडर सहित कई महत्वपूर्ण फाइलों का अबतक निष्पादन नहीं हो सका है. ऐसे में छात्र हित व जरूरी प्रशासनिक कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इसका खामियाजा यहां के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. आइआरपीएम विभाग में पेयजल संकट व विभाग के रिपेयरिंग कार्यों में विलंब के लिए भी रजिस्ट्रार सीधे तौर पर जिम्मेदार है. आइआरपीएम विभाग की जरूरी फाइल रजिस्ट्रार के कार्यालय में पड़ी है. इंजीनियरिंग शाखा के इंजीनियर ने रिपोर्ट सौंपी इंजीनियरिंग शाखा के इंजीनियर ने कार्यों से जुड़ी फाइलों की रिपोर्ट कुलपति को सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया कि टेंडर, वर्क ऑर्डर, मरम्मत कार्य, एडमिनिस्ट्रेटिव एप्रूवल, संवेदकों के बकाया विपत्र, एग्रीमेंट सहित कई महत्वपूर्ण फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में कई माह से लंबित हैं. इस वजह से विवि का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. रिपोर्ट में कहा कि लालबाग स्थित गर्ल्स हॉस्टल की चहारदीवारी निर्माण से संबंधित टेंडर के निगोसिएसंस से संबंधित फाइल भी महीनों से कार्यालय में लंबित है. ओल्ड पीजी कैंपस स्थित गर्ल्स कॉमन रूम के बाथरूम मरम्मत का फाइल भी लंबित है. लालबाग से गंदा पानी के बहाव को रोकने संबंधित फाइल भी रजिस्ट्रार कार्यालय में लंबित है. मामले में लालबाग आवासीय प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले कई वरीय प्रोफेसरों ने इसकी शिकायत वीसी से किया है. सिंगल विंडो सिस्टम में हुआ फेल कुलपति ने कहा की विवि में सिंगल विंडो सिस्टम के तहत फाइलों का निष्पादन करने के लिए रजिस्ट्रार को निर्देश दिया गया था, लेकिन रजिस्ट्रार के रुचि नहीं लेने पर सिंगल विंडो सिस्टम फेल हो गया. फाइलों का निष्पादन गति नहीं पकड़ पायी है, जबकि सिंगल विंडो सिस्टम के पहले दिन 11 फाइलों का निपटारा किया गया था. इसमें सभी फाइलें अग्रधन वापसी से ही जुड़ी हुई थी. कुलपति ने कहा की लगभग तीन माह से रजिस्ट्रार के पास सैकड़ों फाइलें लंबित रहने के कारण विश्वविद्यालय का कार्य पूरी तरह से बंद है. रजिस्ट्रार के कार्य प्रणाली के कारण विवि व कुलपति की छवि धूमिल हो रही है. बीपीएड की फाइल भी रजिस्ट्रार कार्यालय में धूल फांक रही पीजी मैथिली विभाग के हेड प्रो राम सेवक सिंह ने कुलपति को बताया की बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में धूल फांक रही है, जबकि कई माह पहले फाइल कार्यालय में बढ़ायी गयी थी. वे इस कार्य के लिए कई बार रजिस्ट्रार कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं. रजिस्ट्रार टालमटोल कर रहे हैं. कोट विवि में समस्याओं का अंबार है. इसमें छात्रों से जुड़े मामले शामिल हैं, जबकि सारी फाइलें रजिस्ट्रार के कार्यालय में पेंडिंग है. इस संबंध में उन्होंने रजिस्ट्रार को कई बार मौखिक व लिखित आदेश दिया है. इसके बाद भी कार्यों का निष्पादन नहीं हो रहा है. रजिस्ट्रार पिछली कई बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं. बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण उनसे कई बार शोकॉज भी पूछा जा चुका है. प्रो जवाहर लाल, कुलपति बोले रजिस्ट्रार – अबतक करीब 900 फाइलों का किया गया निष्पादन रजिस्ट्रार विकास चंद्रा ने कहा कहा कि जब से मैंने योगदान दिया है, तब 20 से अधिक मामलों में कोर्ट में काउंटर दायर किया है. इसमें आठ का निष्पादन हो गया है. आज तक करीब 900 फाइलों का निष्पादन किया जा चुका है. मैंने शिवरात्री, ईद व रविवार के अवकाश में भी कार्यालय में बैठक कर फाइलों का निष्पादन किया है. दो दिन पहले वीसी आवास में हुई बैठक के कई फाइलों का भी निष्पादन किया गया है. रविवार को भी सुबह 11 बजे से कार्यालय खुला रहा है. शाम छह बजे तक कार्यालय में फाइलों का निष्पादन किया जाता रहा. इसके अलावा मैथिली विभाग के हेड प्रो रामसेवक सिंह व इंजीनियरिंग शाखा के इंजीनियर संजय कुमार व अंजनी कुमार कार्यालय में रहे. उन फाइलों को जरूर रोक दिया जाता है, जिनमें आवश्यक कागजात नहीं होते हैं. उन कागजातों में जानकारी की काफी कमी रहती है. बीपीएड की फाइल का निष्पादन कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें