23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 25 को मिला 05 डस्टबिन, पार्षद ने कहा-ऊंट के मुंह में जीरा समान

वार्ड नंबर 25 में नगर निगम ने पांच डस्टबिन उपलब्ध करया है. जबकि, इस वार्ड में 19 गलियां एवं तीन मुख्य मार्ग है.

-19 गलियां एवं तीन मुख्य मार्ग वाले वार्ड 25 के लिए वार्ड प्रभारियों ने सौंपी थी 55 डस्टबिन की आवश्यकता की रिपोर्ट वरीय संवाददाता, भागलपुर वार्ड नंबर 25 में नगर निगम ने पांच डस्टबिन उपलब्ध करया है. जबकि, इस वार्ड में 19 गलियां एवं तीन मुख्य मार्ग है. यह ऊंट के मुंह में जीरा समान है. यह बातें पार्षद गोविंद बनर्जी का कहना है और वह इस बात की शिकायत लेकर मंगलवार को स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल से भी मिले. लेकिन, उन्हें न तो कोई संतोषजनक जवाब मिला और न ही इस बात का भराेसा कि आगे उन्हें और डस्टबिन उपलब्ध करायी जायेगी. उन्हें वहां से बैरंग लौटना पड़ा. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा जब वार्ड प्रभारी को पूछा गया था तो वार्ड प्रभारी द्वारा तीन मुखी मार्ग सहित 19 गलियों का नाम बताया गया था. साथ ही साथ लगभग 55 डस्टबिन की आवश्यकता भी बतायी गयी थी. लेकिन, वार्ड प्रभारी की रिपोर्ट स्वास्थ्य शाखा के लिए कोई मायने नहीं रही. स्थिति अब ऐसी है कि यदि किसी एक गली में एक डस्टबिन दिया जायेगा तो दूसरी गली के लोग पूछेंगे कि हमारे गलियों में डस्टबिन क्यों नहीं दिया गया. हम लोग टैक्स नहीं देते हैं. वार्ड के लोग हम लोगों से कहेंगे कि पार्षद पक्षपात करता है फलाने गली में डस्टबिन दिया लेकिन हम लोगों के गली में डस्टबिन नहीं दिया है. पार्षद गोविंग बनर्जी ने बताया कि अब हम लोग लोगों को कैसे समझाएंगे कि हम लोगों क पांच डस्टबिन ही उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि जब मैं इस बात की शिकायत आदित्य जायसवाल से मिलकर किया तो उन्होंने कहा कि सभी डस्टबिनों को जहां अत्यधिक आवश्यकता है वैसी गलियों में एक-एक करके लगवा दीजिएगा. मुख्य मार्ग में अलग से डस्टबिन दिया जायेगा. जबकि, मुख्य मार्ग में ऐसे डस्टबिन देने से कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि मुख्य मार्ग में सूअर से लेकर गाय तक सभी डस्टबिन को गिराकर सड़क में कूड़ा कचरा बिखेर देंगे. मुख्य मार्ग में पहले की भांति कांपैक्टर से उठने लायक बड़े डस्टबिनों की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें