Bhagalpur news वार्ड सदस्य ने नकद छीनने व अभद्रता का लगाया आरोप

असियाचक पंचायत के वार्ड सदस्य नोनसर निवासी लक्ष्मी देवी ने तीन युवकों पर 80 हजार व गले सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:37 PM

सुलतानगंज असियाचक पंचायत के वार्ड सदस्य नोनसर निवासी लक्ष्मी देवी ने तीन युवकों पर 80 हजार व गले सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि घर में अकेला पाकर नामजद आरोपी सहित दो -तीन अज्ञात लाठी-डंडा व हथियार के साथ घुसे और कनपट्टी में हथियार सटाकर 80 हजार रुपये व गले सोने की चेन छीनने के साथ मारपीट व अभद्रता की. जाते-जाते धमकी दिया कि अगर इसकी जानकारी पुलिस को दी तो परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर देंगे. पीड़िता ने बताया कि वह वर्तमान में आशियाचक पंचायत वार्ड संख्या आठ की वार्ड सदस्य है. बताया कि पति डीजल बेचकर पैसा रखने के लिये दिये थे. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आपसी विवाद का मामला है. छिनतई की घटना की जांच की जा रही है. पूर्व में भी दोनों पक्ष में विवाद हुआ था. दूसरे पक्ष से भी चंदा देवी ने विभिन्न आरोप लगाते हुये थाना में लिखित आवेदन दिया है.

देवर ने भाभी को चाकू मार किया घायल

नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया में देवर ने चाकू से हमला कर भाभी को घायल कर दिया. पीड़िता की पहचान मक्खातकिया निवासी रितेश सिंह की पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई है. पीड़ित के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें पति रितेश, देवर छोटू सिंह, सास कैली देवी को नामजद आरोपित बनाया है. बताया कि वह घर में काम कर रही थी. इसी दौरान सभी ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान चाकू मार दिया. जिसके बाद मैं बेहोश हो गयी. जब मुझे होस आया तो मैं खुद को मायागंज अस्पताल में पायी. पुलिस ने इस मामले में देवर छोटू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला के खाते से 30 हजार रुपये गायब

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया निवासी एक महिला से बैंक अधिकारी बनकर 30 हजार 680 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीडित महिला ने बताया कि बैंक अधिकारी बन कर फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि आपका पे-फोन बंद हो गया है. चेक करने पर पाया कि पे-फोन बंद हो गया था. इसके बाद उनसे एनीडेस्क प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिये कहा. डाउनलोड करने के बाद खाते से दो बार में 30 हजार 680 रुपये गायब हो गया. तब ठगी की जानकारी मिली. मामले को लेकर पीड़िता ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version