वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने मुखिया व अकाउंटेंट को बनाया बंधक
प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में बुधवार दो अक्टूबर को पंचायत भवन में आयोजित विशेष बैठक में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया मंतोष महलदार, कार्यपालक सहायक और अकाउंटेंट को बंधक बना लिया
प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में बुधवार दो अक्टूबर को पंचायत भवन में आयोजित विशेष बैठक में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया मंतोष महलदार, कार्यपालक सहायक और अकाउंटेंट को बंधक बना लिया. मथुरापुर पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति की मिलीभगत से बैठक में वार्ड सदस्यों ने घोटाला का अंबार लगा दिया. वार्ड पार्षद ने मुखिया और अकाउंटेंट मधु कुमारी को जमकर खरी खोटी सुनायी. वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर जल जीवन हरियाली मिशन समेत अन्य योजना का गलत तरीके से पैसा निकालने का आरोप लगाया है. वार्ड सदस्यों ने बताया कि आज की बैठक की मुखिया या अन्य के कोई जानकारी नहीं दी थी. घंटों बाद ग्रामीणों ने सभी को मुक्त कर दिया.
मुखिया मंतोष महलदार से पूछने पर बताया कि सभी वार्ड सदस्यों को व्हाट्सएप से बैठक की सूचना दी गयी थी. जहां तक बकाया का सवाल है अभी तक एमवी बुक नहीं हो पाया है. थोड़ा-थोड़ा करके सभी को पैसा का भुगतान किया गया है. आज की बैठक में ग्रामीण को कुछ लोगों के भड़काने पर बंधक बनाने की घटना घटित हुई जिसका थाना में मामला दर्ज करायेंगे. वह इस संदर्भ में पंचायती राज पदाधिकारी अमित राज से पूछने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है. विस्तृत जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है