सफाई कर्मचारी संघ की चेतावनी- भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की, तो औजार बंद हड़ताल करेंगे
नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता लड्डू हरि ने की. इसमें सफाइकर्मी, चालक, सुपरवाइजर एवं स्थायी कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार किया गया.
वरीय संवादाता, भागलपुरनगर निगम सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता लड्डू हरि ने की. इसमें सफाइकर्मी, चालक, सुपरवाइजर एवं स्थायी कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार किया गया. बैठक में लड्डू हरि ने कहा कि नगर निगम के सफाइ कर्मचारियों और चालक व सुपरवाइजर सरकारी नियमानुसार कई बार संघ के साथ सामूहिक रूप से अपने साथ होने वाली मनमानी, भ्रष्टाचार के संबंध में पूर्व व वर्तमान नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया था लेकिन, अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. दैनिक सफाई कर्मचारी से लेकर स्थायी कर्मी के पीएफ की राशि जमा नहीं की जा रही है. वेतन की मांग करने पर कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया जाता है. वर्ष 2024 के वेतन वृद्धि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. दैनिक मजदूरों काे अबतक इएसआइ कार्ड निर्गत नहीं किया गया है. संघ ने चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो तमाम मजदूर अनिश्चितकालीन औजार बंद हड़ताल करने को विवश होंगे और इसकी जवाबदेही निगम प्रशासन की होगी.
वार्ड 31 में विषहरी स्थान के पास प्याऊ का ठीक हुआ स्टार्टर, पेयजल उपलब्ध
वार्ड 31 में विषहरी स्थान के पास प्याऊ का स्टार्टर खराब हो गया था. निगम के जलकल शाखा की टीम ने मोटर पंप की मरम्मत करवा कर देर शाम जलापूर्ति बहाल कर दिया है. इससे दो हजार की आबादी ने राहत की सांस ली. स्टार्टर में खराबी के कारण मोहल्लेवासी को परेशानी हो रही थी. वार्ड आठ के नरगा चौक और सच्चिदानंद नगर के प्याऊ का मोटर जल गया. इधर, रिकाबगंज मोहल्ले के नाले से होकर गुजरने वाले पुलिया में लीकेज की समस्या से प्रदूषित पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है. पुलिया के नीचे जलापूर्ति पाइप से आपूर्ति प्रभावित हुई है. पिछले दो वर्ष से यह समस्या बनी हुई है. वर्षा के बाद हथिया नाले में पानी का प्रवाह तेज हो जाता है. एक पुलिया मुहल्ले के लोगों को जल जमाव के साथ जलापूर्ति संकट की समस्या उत्पन्न कर रही है. इस समस्या को लेकर शनिवार को वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि राज कुमार यादव ने नगर आयुक्त से मिलकर अवगत कराया. इस दौरान टाउन प्लानर मन्नू यादव भी मौजूद थे. नगर आयुक्त को बताया कि महफूल हुसैन लेन हथिया नाला होते हुए पानी की पाइप गुजरी है. इसी पाइपलाइन में लीकेज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है