सिटी की सड़कों पर गंदगी देख बिफरे प्रभारी नगर आयुक्त, सफाई में सुधार लाने की दी चेतावनी
नगर निगम में नगर आयुक्त का प्रभार मिलने के साथ एडीएम महेश्वर प्रसाद सिंह की भूमिका सक्रिय हो गयी है.
नगर निगम का कार्यभार संभालने के साथ एक्शन मूड में नजर आये प्रभारी नगर आयुक्त वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम में नगर आयुक्त का प्रभार मिलने के साथ एडीएम महेश्वर प्रसाद सिंह की भूमिका सक्रिय हो गयी है. वह एक्शन मूड में नजर आने लगे हैं. मंगलवार सुबह-सुबह शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने निकल गये. चाराें ओर घूमने के बाद उन्हें शहर की सफाई व्यवस्था की हकीकत नजर आयी. उन्होंने देखा कि विभिन्न वार्डों में घर-घर से कूड़ा नहीं उठ रहा है. जगह-जगह कूड़े का ढेर भी नजर आया. वार्ड के जोनल प्रभारियों के अलावा वार्ड प्रभारियों को इसमें सुधार लाने की चेतावनी दी.प्रभारी नगर आयुक्त सुबह वार्ड 24, वार्ड 25 और वार्ड 26 में सफाई व्यवस्था देखने के लिए निकले थे. कई लोगों से डोर टू डोर कूड़ा उठाने के संबंध में जानकारी हासिल की. कई लोगों ने घर-घर से कूड़ा नहीं उठाने की शिकायत की. उन्होंने साथ में मौजूद जोनल और वार्ड प्रभारियों को इसमें सुधार लाने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी से इस संबंध में बातचीत कर हर हाल में सुधार करायें. प्रत्येक दिन डोर टू डोर कूड़ा उठाने का इंतजाम करायें. जगह-जगह कूड़े का ढेर नजर आने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. कूड़े का उठाव सही ढंग से कराएं ताकि शहर में जो जगह-जगह कूड़े का ढेर नजर आता है, वह नहीं दिखाई दे. प्रभारी नगर आयुक्त के साथ सिटी मैनेजर व विभिन्न वार्डों के जोनल एवं वार्ड प्रभारी थे. स्टेशन चौक पर चलाया गया रोको-टोको अभियान स्टेशन चौक पर मंगलवार मध्य रात्रि में पुलिस प्रशासन की ओर से रोको-टोको अभियान चलाया गया. डीएसपी रीता कुमारी के नेतृत्व में इस अभियान में लोगों की तलाशी ली गयी. स्टेशन चौक से होकर आने जाने वाले लोगों को रोका और उन्हें आधी रात में घरों से बाहर निकलने की वजह पूछी गयी. साथ में हिदायत दी गयी कि बेमतलब सड़क पर इस तरह घूमना उचित नहीं है. वहीं स्टेशन चौक स्थित एक धर्मशाला में भी सघन तलाशी ली गयी. हालांकि खबर लिखने तक किसी के पास किसी तरह की आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई. इस अभियान में तातारपुर थाना अध्यक्ष अनिल पासवान, एसआइ मोहम्मद साबिर, मो नईम अहमद एवं दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है