पान समाज के लोगों ने दिया धरना, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

बिहार पान महादलित कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पान समाज के लोगों ने धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 1:57 AM

महामहिम सहित पीएम व सीएम के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बिहार पान महादलित कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पान समाज के लोगों ने धरना दिया. पान समाज के सदस्यों ने कहा कि हम अनुसूचित जाति पान हैं और हमारा पर्यायवाची व उपाधी नाम तांती, ततवां के कारण संविधान प्रदत्त अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. आजादी के बाद भी इस समाज का एक भी सांसद या विधायक नहीं है. असहाय, दीनहीन, लाचार, अशिक्षित, सत्ता और सम्मान से वंचित समाज होने के कारण संसदीय कमेटी की अनुशंसा को भी लागू नहीं किया गया.उन्होंने धरना के माध्यम से पान, स्वांसी के साथ तांती, ततवां को जोड़कर संसद से सबल पास कराने की मांग की गयी. धरना के उपरांत मांग संबंधी ज्ञापन महामहिम, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मंत्री, मुख्यमंत्रर को जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपी गयी. पान समाज के लोगों ने कहा कि यदि हमारी मांग पर विचार नहीं किया जायेगा, तो चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. धरना कार्यक्रम में संजय कनोजिया, ब्रह्मदेव कुमार, हेमंत कुमार, ज्ञानी, बिलास तांती, चंदन लाल, राजू महाराणा, सोनी देवी व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Bhagalpur Hindi News : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Exit mobile version